21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबूलाल मरांडी ने I.N.D.I.A पर कसा तंज, वीडियो शेयर कर बताया बेमेल गठबंधन

दरअसल झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर एक वीडियो साझा किया. वीडियो के ऊपर में लिखा है कि इंडी अलायंस में सिद्धांत और संस्कार की राजनीति नहीं है.

लोकसभा चुनाव की तरीखों का ऐलान होते ही इंडिया गठबंधन और भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसके साथ ही पक्ष और विपक्ष में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री मोदी से लेकर भाजपा के तमाम बड़े नेताओं ने पहले भी इंडिया गठबंधन पर निशाना साध चुके हैं. अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी सोशल मीडिया एक्स के जरिये इंडिया अलायंस पर निशाना साधते हुए इस गठबंधन को अवसरवादी नेताओं का बेमेल गठबंधन करार दिया है.

बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स पर साझा किया वीडियो

दरअसल झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर एक वीडियो साझा किया. वीडियो के ऊपर में लिखा है कि इंडी अलायंस में सिद्धांत और संस्कार की राजनीति नहीं है. यह स्वार्थी और अवसरवादी नेताओं का बेमेल गठबंधन है. वीडियो के अंत में लोगों से सवाल पूछते हुए कहा गया है कि क्या आपको लगता है कि ये अपने बीच दूल्हा चुन पाएंगे ? प्रधानमंत्री कैसे चुनेंगे? इसके बाद खानदानी लूटेरों की कोशिश होगी बेकार, अबकी बार 400 पार का नारा दिया गया है.

Also Read: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर CM चंपाई सोरेन और मिथिलेश ठाकुर ने भाजपा पर बोला हमला, बाबूलाल ने कही ये बात

भाजपा ने झारखंड की 13 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित किया

गौरतलब है कि भाजपा ने झारखंड की 13 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. जबकि इंडिया गठबंधन की ओर से अभी प्रत्याशियों की घोषणा होनी बाकी है. जानकारी के अनुसार झामुमो, राजद, कांग्रेस और वाम दलों का गठबंधन भी जल्द ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देगा. इन दलों के बीच सीटों का प्रारूप तय हो गया है. इसके मुताबिक सबसे अधिक सीटों 7 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा झामुमो पांच सीटों, राजद और वाम दल एक सीट सीट पर चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, अंदरखाने से मिली सूचना के मुताबिक राजद राज्य में दो सीटों की मांग कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें