11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकरीद को लेकर रांची की सुरक्षा व्यवस्था सख्त, 2000 पुलिसकर्मी तैनात, उपद्रव फैलाने वालों की खैर नहीं

रांची में बकरीद को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. जिले में 2000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. सीआरपीएफ को अति संवेदनशील इलाके में तैनात किया गया है

बकरीद पर सुरक्षा को लेकर रांची पुलिस ने सारी तैयारी कर ली है. बुधवार को एसएसपी किशोर कौशल के नेतृत्व में मेन रोड और डोरंडा इलाके में फ्लैग मार्च किया गया. एसएसपी ने कहा कि फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों को संदेश देने का प्रयास किया गया कि सभी शांति से त्योहार मनायें. उपद्रव फैलाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. राजधानी में बकरीद को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

जिले में 2000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इसमें दो कंपनी सीआरपीएफ के (महिला व पुरुष) जवान, दो कंपनी रैप, इको, आइआरबी, जैप, आंसू गैस, बम निरोधक दस्ता व वाटर कैनन आदि शामिल हैं. सीआरपीएफ को अति संवेदनशील इलाके में तैनात किया गया है. वहीं, 1200 लोगों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा- 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है.

अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील :

इधर, रांची पुलिस ने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. अफवाह, अप्रिय घटना व असामाजिक गतिविधि की सूचना कंट्रोल रूम के व्हाट्सऐप नंबर- 6299423768 पर देने को कहा गया. साथ ही 112 पर कॉल करने को कहा गया. सूचना पर पुलिस कार्रवाई करेगी. इधर, सिटी एसपी शुभांशु जैन और ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने भी अलग-अलग जगहों पर फ्लैग मार्च किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें