राजधानी रांची के डाकघरों का लिंक दो दिनों से फेल है. लिंक फेल होने से डाकघर के खाताधारक परेशान है. वहीं, बैंकिग संबंधित सभी कार्य दो दिनों से बाधित चल रहे हैं. डाकघर के कर्मचारी भी लिंक फेल का बोर्ड लगा कर बैठें हैं. जिन भी खाताधारक को बैंकिग संबंधी कोई जरूरी काम है वह दो दिनों से सभी डाकघरों के चक्कर काट रहे हैं. खाताधारक लिंक वापस आने की उम्मीद में हैं.
डाकघरों के चक्कर काट रही आम जनता
जनरल पोस्ट ऑफिस के रांची ब्रांच में पिस्का मोड़ से आई बिंदु देवी बताती है कि वह बैंक में जमा रूपये निकलवाने के लिए आयी थी. डाकघर के कर्मचारियों ने लिंक फेल होने की बात कही. जरूरी काम था इसलिए काफी इंतजार किया. लेकिन अब डाकघर वाले बोल रहे हैं कि कल ही लिंक आ पायेगा. वहीं, रातू रोड से आयी श्वेता वर्मा बताती है कि वह बैंक से पैसे निकालने के लिए आयी थी लेकिन पहले ही उन्होंने लिंक फेल का लगा यह बोर्ड देख लिया. वह वापस कल डाकघर आकर पैसे निकालेंगी.
सिर्फ पार्सल सेवा है जारी
लिंक फेल होने से राजधानी रांची के सभी डाकघरों में बैंकिग संबंधित कार्य दो दिनों से ठप है. डाकघर के कर्मचारी बताते हैं कि सर्वर में दिक्कत के कारण ये समस्या हो रही है. डाकघर में अभी बैंकिग का कार्य बाधित होने से सिर्फ पार्सल का ही कार्य किया जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि कल लिंक आ जायेगा जिसके बाद बैंकिग के कार्य सुचारू रूप से फिर से शुरू हो पायेगा.