Basant Panchami: आज वसंत पंचमी है. ऋतु परिवर्तन पर प्रकृति भी वासंती राग गा रही है. धरती उल्लासित है. पेड़-पौधों और पक्षियों के माध्यम से प्रकृति नव पल्लव का गीत गा रही है. सभी मिलकर वसंत का स्वागत करने के लिए खड़े हैं. वसंत यानी उत्साह, उमंग, विश्वास, नयी ऊर्जा और नवजीवन सृजन का महाकुंभ.
यह मौसम ठंड, गरमी और सामान्य तापमान का होता है. इसलिए इस मौसम को लोग पसंद करते हैं. इस मौसम को ऋतुराज कहा जाता है. वसंत को सभी ऋतुओं का राजा माना जाता है. क्योंकि इस मौसम में सब कुछ अच्छा होता है. प्रकृति खुशहाल रहती है. वहीं मानव शरीर भी स्वस्थ रहता है. यह महीना विद्यार्थियों, आचार्यों , प्रकृति प्रेमियों, डिजाइनरों और कवियों के लिए बेहद प्रिय मौसम होता है.
वसंत पतझड़ के मौसम के बाद ठूंठ हो चुके पेड़-पौधों में फूल पत्तियों के खिलने का समय है, जिनमें भंवरे और मधुमक्खियां अपने जीवन की धारा तलाशने पहुंचती हैं. यही कारण है कि वसंत को ऋतु का शृंगार और ऋतुओं का राजा कहा गया है. वसंत का वर्णन काव्य ग्रंथों, शास्त्रों व पुराणों में मिलता है.यह ऋतु सेहत की दृष्टि से भी बहुत अच्छी मानी जाती है. मनुष्यों के साथ पशु पक्षियों में नयी चेतना का संचार होता है वसंत में सरस्वती पूजा, शिवरात्रि, होली, गणगौर, हनुमान जयंती, रामनवमी, गुड फ्राइडे और ईस्टर जैसे अन्य महत्वपूर्ण त्योहार भी मनाये जाते हैं.
इस वसंत ऋतु में इंडियन वियर कल्चर में पंजाबी कॉन्सेप्ट का ट्रेंड है. परांदी के साथ लुक को स्टाइलिश बनाया जा रहा है. वहीं ड्रेप साड़ी , मुमताज साड़ी , फिश कट साड़ी के अलावा सूट की डिजाइनिंग भी चेंज हुई है. ड्रेप साड़ी और स्ट्रेप साड़ी इंडो वेस्टर्न का ट्रेंड जोरों पर है. वहीं अनारकली सूट भी इस सीजन खूब चलेंगे. स्ट्रेप साड़ी, जिसे जींस के साथ पहनने का ट्रेंड है, कॉलेज एज गर्ल्स ज्यादा फॉलो कर रही हैं. वहीं पार्टी वियर में कॉम्बिनेशन ड्रेस का फैशन है. वहीं कार्ड सेट , रेगुलर वियर खूब चलेंगे.
आचार्य बाल मुकुंद पांडेय कहते हैं कि वसंत आनंद का नाम है. इस मौसम में वसंत पंचमी, शिवरात्रि और होली जैसे पर्व आते हैं. यह पर्व त्योहारों से भरा सौभाग्य का मौसम है. वहीं वसंत में शादी- ब्याह काफी शुभ माना जाता है. चैत्र में विवाह वर्जित रहता है. इसलिए वसंत ऋ़तु अपने महत्व के कारण लोगों के बीच बहुत पसंद किया जाता है.
फैशन डिजाइनर सृष्टि सिंह कहती हैं कि फैशन डिजाइनर इसी मौसम में अपने बेहतरीन डिजाइनिंग के नये-नये कलेक्शन की पेशकश करते हैं. उनके लिए वसंत का मौसम बहुत खास होता है. इस मौसम में डिजाइनर्स अपने फैशन वियर में रंगों के साथ खेलते हैं. आनेवाले लैक्मे फैशन वीक में मौसम के मद्देनजर मल्टी कलर्स के कॉन्सेप्ट को डिजाइनर्स लांच करेंगे.
Also Read: सरस्वती पूजा 2024: पलामू के जपला में केदारनाथ मंदिर का प्रारूप होगा आकर्षण
Also Read: Saraswati Puja 2024: बरसोल में बन रहा डेढ़ लाख का आकर्षक पूजा पंडाल, 3 राज्यों से आएंगे लोग, 4 दिन का आयोजन