11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग दे रहा आरओ और एआरओ को ट्रेनिंग, तेज वोटिंग पर जोर

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि ने कहा कि मतदाताओं को वोट डालने के लिए लाइन में न खड़ा रहना पड़े. कोई भी मतदाता वोट डालने के अधिकार से वंचित नहीं रह सके.

झारखंड में आगामी विधानसभा को देखते हुए चुनाव आयोग की तैयारियां जोरों पर है. चुनाव आयोग ने इसके लिए नव पदस्थापित आरओ और एआरओ के लिए निर्वाचन सदन में 5 से 9 अक्टूबर को पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को अधिक समय तक कतार में खड़ा न रहना पड़े. इस उद्देश्य से मतदान प्रक्रिया में तेजी लाने का प्रयास करना है.

तेज वोटिंग के लिए निर्वाचन आयोग दे रही ट्रेनिंग

इसके लिए वोटिंग कंपार्टमेंट के अंदर चेन सिस्टम के आधार पर मतदाताओं के मतदान प्रक्रिया को पूर्ण कराना है. उन्होंने कहा कि इसे लेकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप सभी पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. जिससे मतदान प्रक्रिया में तेजी लाने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस बात का ध्यान रखना है कि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न होने पाए.

चुनाव में आरओ और एआरओ की भूमिका अहम

इसके लिए समय से पहले जरूरी तैयारियां होनी चाहिए ताकि अनावश्यक रूप से मतदाताओं को क्यू में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार नहीं करना पड़े. रवि कुमार ने कहा कि शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया में आरओ एवं एआरओ की अहम भूमिका होती है. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उनके कर्तव्यों से संबंधित सभी बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. पदाधिकारी इन दिशा निर्देशों को ठीक तरह से समझ कर अपने कर्तव्य क्षेत्र में अनुपालन करना सुनिश्चित करें. उन्होंने मतदान केंद्रों की तैयारियों, केंद्रों पर उपस्थित व्यवस्था का निरीक्षण, वोटर स्लिप के ससमय सम्यक वितरण, बी एल ओ के स्तर पर की जाने वाली चुनाव पूर्व की तैयारियों आदि निर्वाचन से जुड़े विषयों पर जोर डाला. इसके साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में निर्वाचन संबंधी अप्रत्याशित सामान्य गलतियों तथा उनके निराकरण के उपायों पर विस्तृत रूप से चर्चा की.

इन विषयों के बारे में दी जाएगी ट्रेनिंग

पांच दिवसीय प्रशिक्षण सत्र के दौरान राष्ट्रीय स्तर के मुख्य प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न सत्रों में पदाधिकारियों को निर्वाचन से संबंधित विषयों का क्रमवार प्रशिक्षण दिया जाना है. जिसमें उन्हें निर्वाचन संबंधी विषयों यथा उम्मीदवारों की योग्यता एवं अयोग्यता, चुनाव चिन्ह आबंटन, नामांकन संबंधित निर्देश, आपराधिक पूर्ववृत्त, ई रोल, वल्नरेबलिटी मैपिंग, ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रशिक्षण, आदर्श आचार संहिता, व्यय प्रबंधन, स्वीप, पोलिंग पार्टी का व्यवस्थापन, पोस्टल बैलट, पेड न्यूज, एमसीएमसी, मतगणना आदि विषयों पर बिंदुवार प्रशिक्षण दिए जायेंगे. प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य स्तरीय प्रशिक्षक श्रीमती गीता चौबे, एस एन जमील, श्री सुनील कुमार ने अपने संबंधित विषयों पर निर्धारित सत्रानुसार श्रव्य–दृश्य मध्यम के जरिए रेखांकित किया.

Also Read: NIA ने की बड़ी कार्रवाई, प्रतिबंधित संगठन PLFI के दो सदस्यों के खिलाफ चार्जशीट दायर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें