17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ranchi news : नेपाल के साहित्यकार बेचन उरांव को बिरसा मुंडा अवार्ड

नेपाल के साहित्यकार और समाजसेवी बेचन उरांव को दिल्ली में बिरसा मुंडा गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान केंद्र सरकार ने 17 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित समारोह में दिया.

रांची. नेपाल के साहित्यकार और समाजसेवी बेचन उरांव को दिल्ली में बिरसा मुंडा गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान केंद्र सरकार ने 17 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित समारोह में दिया. असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य और केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव मुख्य रूप से उपस्थित थे. यह पुरस्कार बेचन उरांव को एक लेखक और समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में आदिवासी सशक्तीकरण एवं आदिवासी संस्कृति को मजबूती प्रदान करने के लिए दिया गया. बेचन उरांव को सम्मान मिलने पर झारखंड के आदिवासी समुदाय के प्रतिनिधियों ने खुशी व्यक्त की है. सरना निरीक्षण केंद्रीय समिति रांची और कुड़ुख लिटरेरी सोसायटी ऑफ इंडिया, नयी दिल्ली झारखंड चैप्टर के बीरेंद्र उरांव ने भी बधाई दी है. गौरतलब है कि बेचन उरांव नेपाल में कुड़ुख समुदाय के बीच कुड़ुख भाषा और साहित्य पर लंबे समय से काम कर रहे हैं. झारखंड और नेपाल के कुड़ुख समुदाय के बीच पिछले कुछ वर्षों से सांस्कृतिक आदान-प्रदान और आपसी सहयोग बढ़ा है. नेपाल में भी कुड़ुख संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें