रांची (विशेष संवाददाता). पद्मश्री अशोक भगत ने कहा है कि बिरसा मुंडा जनजातीय वर्ग के ही नहीं, ब्लकि देश के गौरव हैं. गौरव दिवस का असल अर्थ तब आयेगा, जब हम उन महापुरुषों के गुणों व धर्म को अपनायें. उनके प्रति सम्मान रखे. पद्मश्री श्री भगत शुक्रवार को केंद्रीय विवि, झारखंड (सीयूजे) में बिरसा मुंडा की जयंती व जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार इन महापुरुषों ने हमारे लिए लड़ा है. वेसी ही अब हमें उनके मूल्यों के लिए लड़ना चाहिए. कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास ने झारखंड राज्य की स्थापना के 25वें वर्ष में राज्य के लिए काम करने के लिए विवि के छात्रों और प्राध्यापकों को प्रेरित किया. इस अवसर पर भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में झारखंड और उसके सपूतों के योगदान पर बनी वृतचित्र अबुआ राज का स्क्रीनिंग भी किया गया. इसका निर्देशन जनसंचार विभाग के प्राध्यापक डॉ सुदर्शन यादव ने किया है. पद्मश्री अशोक भगत ने डॉ सुदर्शन यादव को सम्मानित भी किया.
निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
इस अवसर पर विद्यार्थियों के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कौशिक कुमार होता (प्रथम), उत्तम कुमार (द्वितीय) और अमित भारद्वाज को सम्मानित किया गया. दीनबंधु ठाकुर की टीम ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया. रजिस्ट्रार के कोसला राव ने सबों का स्वागत किया. संचालन डॉ सीमा ममता मिंज ने किया. समन्वय डॉ अनुराग लिंडा व धन्यवाद ज्ञापन प्रो मनोज कुमार ने किया. इस अवसर पर प्रो रवींद्रनाथ सरमा, प्रो सुचेता सेन चौधरी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है