रांची. झारखंड ताइक्वांडो संघ के द्वारा भारतीय ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में तृतीय भगवान बिरसा मुंडा ट्रॉफी ओपन नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन खेलगांव में 27 दिसंबर से किया जा रहा है. 29 तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में पूरे देश से लगभग 1500 खिलाड़ी, कोच, रेफरी व अभिभावक भाग लेंगे. झारखंड ताइक्वांडो संघ लगातार तीसरी बार भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है. इस प्रतियोगिता के आयोजन सचिव मिथिलेश कुमार सिंह और चेयरमैन संजय शर्मा हैं. इस संबंध में बुधवार को संघ के पदाधिकारियों ने बैठक भी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है