रांची : बीआइटी मेसरा की ओर से एमबीए के नये सत्र की शुरुआत कर दी गयी है. विद्यार्थियों के ओरिएंटेशन कार्यक्रम के बाद मॉनसून सेमेस्टर (सेमेस्टर वन) का एकेडमिक कैलेंडर जारी किया गया है. कोरोना काल के बीच नियमित ऑनलाइन क्लास चलेगी़ ऑनलाइन क्लास माइक्रोसॉफ्ट प्लेटफॉर्म पर चलेगी़
सितंबर में असाइनमेंट दिया जायेगा़ 23 सितंबर से 26 नवंबर तक विभिन्न चरणों में शैक्षणिक क्विज का विभिन्न चरणों में संचालन होगा़ इसमें एमबीए के विभिन्न संकाय के विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे.
सेमेस्टर वन के तहत विद्यार्थियों को दिये गये असाइनमेंट को दिसंबर के पहले सप्ताह तक जमा करना होगा. इसके बाद विभिन्न चरणों में परीक्षा होगी़ डीन एकेडमिक डॉ पद्मिनी पद्मनाभन ने सामान्य परीस्थिति न होने तक किसी भी विद्यार्थी को कॉलेज कैंपस न आने की बात कही है.Post by : Pritish sahay
Post by : Pritish sahay