संवाददाता, रांची/जमशेदपुर.
पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा है कि भाजपा ने अलग झारखंड दिया. झामुमो ने कभी आदिवासियों के लिए नहीं सोचा. हमने विकास शुरू किया, लेकिन मुझे अपमानित कर सत्ता से हटाया दिया गया. घुसपैठियों को रोकने के लिए राज्य में भाजपा की सरकार जरूरी है. श्री सोरेन रविवार को घाटशिला से भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के पक्ष में विजय संकल्प सभा को संबोधित कर रहे थे. सभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी शामिल हुए. सभा में श्री मुंडा ने कहा कि 13 नवंबर को एकजुटता दिखाते हुए भाजपा को वोट दें. अच्छे भविष्य के लिए सही सरकार चुनना जरूरी है. जिस उद्देश्य के लिए झारखंड बना है, उस उद्देश्य को पूरा करने के लिए भाजपा को जिताना है. आप सब जानते हैं कि झामुमो ने चंपाई सोरेन को अपमानित किया. आप सोचिये, झामुमो बात तो आदिवासी की करता है, लेकिन आदिवासी को ही सत्ता से हटा दिया. पांच माह से वृद्धा दिव्यांग पेंशन नहीं मिल रही है, जो वृद्धा के आंसुओं को नहीं समझ रहा है. वो विकास क्या करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है