22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजट सत्र : सदन के अंदर-बाहर छाया रहा बाबूलाल का मामला, नेता प्रतिपक्ष के मुद्दे पर भाजपा ने उठाये सवाल

बजट सत्र के पहले दिन बाबूलाल मरांडी को प्रतिपक्ष का नेता के रूप में मान्यता नहीं दिये जाने का मामला ही छाया रहा़ सदन के अंदर और बाहर पक्ष-विपक्ष ने इसको लेकर अपने तर्क गढ़े़ भाजपा विधायक इस मुद्दे को लेकर आक्रामक थे, तो वहीं सत्ता पक्ष के लोगों ने दलबदल के पुराने मामले में भाजपा को घेरा़

रांची : बजट सत्र के पहले दिन बाबूलाल मरांडी को प्रतिपक्ष का नेता के रूप में मान्यता नहीं दिये जाने का मामला ही छाया रहा़ सदन के अंदर और बाहर पक्ष-विपक्ष ने इसको लेकर अपने तर्क गढ़े़ भाजपा विधायक इस मुद्दे को लेकर आक्रामक थे, तो वहीं सत्ता पक्ष के लोगों ने दलबदल के पुराने मामले में भाजपा को घेरा़ भाजपा विधायकों का कहना था कि इस मामले में देरी राजनीतिक कारण से हो रही है़ बाबूलाल को प्रतिपक्ष की सीट दी जानी चाहिए़

सीपी सिंह ने कहा : शोक प्रकाश के लिए बाबूलाल को बुलाते तो अच्छा होता : विपक्ष के विधायक चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह ने शोक प्रकाश के दौरान व्यवस्था का प्रश्न उठाया़ श्री सिंह का कहना था कि शोक प्रकाश में बाबूलाल मरांडी को बुलाया जाता, वह अपनी बातें रखते तो अच्छा होता़ ऐसे मौके पर राजनीति नहीं होनी चाहिए़ शोक प्रकाश में किसको बुलाना है, इसकी तैयारी पहले से होगी़ लेकिन इसकी सूचना पूर्व में नहीं दी गयी़ मेरा नाम तय किया गया था, तो पहले बता देना चाहिए था़ भविष्य में ऐसा नहीं हो, इसका ख्याल रखा जाना चाहिए़

अनंत ओझा ने कहा : दलगत भावना से ऊपर उठ कर काम होना चाहिए : विपक्षी विधायक अनंत ओझा ने कहा कि दलगत भावना से ऊपर उठ कर काम होना चाहिए़ भाजपा ने बाबूलाल मरांडी को विधायक दल का नेता बनाया है़ इसमें विधानसभा को क्या परेशानी है़ इस तरह के मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए़ सदन सुचारू चलाना चाहते हैं, तो न्याय संगत बात होनी चाहिए़ स्पीकर सभी के संरक्षक है़ं ऐसे में दलगत भावना से ऊपर उठ कर काम करे़ं

इरफान ने कहा : आज बाबूलाल मरांडी के लिए हाय-तौबा कर रहे हैं : सत्ता पक्ष के विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि आज बाबूलाल मरांडी के लिए हाय तौबा कर रहे हैं, कल तक लोकतंत्र का गला घोंट रहे थे़ आज इनको दलबदल की याद आ रही है़ भाजपा का दोहरा चरित्र सबने देखा है़ इस तरह का काम नहीं होना चाहिए़ स्पीकर सोच-समझ कर फैसला लेंगे़

बोली दीपिका : स्पीकर सोच-समझ कर फैसला लेंगे, भाजपा बेचैन न हो : कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय ने कहा कि स्पीकर सोच-समझ कर फैसला लेंगे़ अभी तो उनके सामने मामला आया है़ भाजपा कानून की दुहाई ना दे़ पिछले पांच सालों तक दलबदल के मामले में लोकतंत्र का मजाक उड़ाया है़ पांच वर्षों तक छह विधायकों का मामला लटका कर रखा़ आज भाजपा बेचैन हो रही है़ स्पीकर पर भरोसा करना चाहिए़ स्पीकर न्याय संगत फैसला देंगे़

मुद्दे को लेकर सदन में आक्रामक रहे भाजपा के विधायक

सदन में रखा गया कृत कार्रवाई प्रतिवेदन

रांची : झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान विभिन्न सदस्यों द्वारा पूछे गये सवाल तथा इनके संबंध में सरकार द्वारा दिये गये अाश्वासन संबंधी कृत कार्रवाई प्रतिवेदन सदन में प्रस्तुत किया गया. संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने इसे सदन पटल पर रखा. यह प्रतिवेदन कुल 22 आश्वासनों संबंधी है. विधायक प्रदीप यादव के एक सवाल के जवाब में उद्योग विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य के कुल 115 बंद हो चुके उद्योगों को पुनर्जीवित किया गया है.

झारखंड इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (जियाडा) के रांची जोन के 46, बोकारो के 24, आदित्यपुर के 42 तथा संताल परगना जोन के तीन उद्योग इनमें शामिल हैं. गौरतलब है कि सरकार सदस्यों के सवाल तथा इन पर सरकार के आश्वासन पर विभिन्न विभागों द्वारा की गयी कार्रवाई से सदन को अवगत कराती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें