17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमर्यादित भाषा बोलने के अभ्यस्त हैं राहुल गांधी, जो जैसा करेगा वैसा भुगतेगा : दीपक प्रकाश

लोकसभा स्पीकर द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ लिए गए फैसले का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अमर्यादित भाषा बोलने के अभ्यस्त हो चुके हैं. भारत का कानून सबके लिए बराबर, जो जैसा करेगा वैसा भुगतेगा.

राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता समाप्त होने के बाद पूरे देश की सियासत गरमा गई है. विभिन्न पार्टी के नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. कुछ जगहों में भाजपा और कांग्रेस के बीच झड़प भी हुई है. इस बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश का बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने लोकसभा स्पीकर के द्वारा लिए गए फैसले का स्वागत किया है.

‘अमर्यादित भाषा बोलने के अभ्यस्त हैं राहुल गांधी’

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि देश में कानून सबके लिए बराबर है. चाहे राजा हो या रंक, जो जैसा करेगा वैसा भुगतेगा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अमर्यादित भाषा बोलने और टिप्पणी करने के अभ्यस्त हो चुके हैं. उन्होंने खुद को भारत के संविधान, लोकतांत्रिक व्यवस्था, मर्यादाओं और परंपराओं से ऊपर मान लिया है. दीपक प्रकाश ने कहा कि सूरत के सेशंस कोर्ट ने गुरुवार को राहुल गांधी को उनके अमर्यादित बोल के कारण दो साल की सजा सुनाई और कानून में दो साल या उससे ऊपर की सजा होने पर सदस्यता समाप्त होने का प्रावधान है, जो सब पर लागू होता है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने 2019 में जाति विशेष के खिलाफ अपमाजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने मोदी सरनेम वाले लोगों को खुले तौर पर चोर बताया था, जिसके खिलाफ गुजरात से भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इसी मामले पर उन्हें दो साल की सजा हुई. जिसके बाद उनकी संसदी समाप्त कर दी गई.

Also Read: राहुल गांधी प्रकरण पर बोले सीएम हेमंत सोरेन- न्यू इंडिया में अमृतकाल केवल भाजपा के लिए, बाकी के लिए आपातकाल
चौकीदार चोर है की टिप्पणी पर मांगनी पड़ी थी माफी

दीपक प्रकाश ने कहा कि इससे पहले चौकीदार चोर है की टिप्पणी करने पर राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगनी पड़ी थी, लेकिन इन्होंने अपने आचरण में कोई सुधार नहीं किया. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी ने पिछड़े समाज को अपमानित किया और यह कांग्रेस के चाल चरित्र में शामिल है. एक तरफ कांग्रेस देश के दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों को अपमानित करती है और दूसरी ओर भारत जोड़ने का ढोंग भी करती है.

विधवा विलाप बंद करें, अपने गिरेबान में झांके कांग्रेस पार्टी

दीपक प्रकाश ने कहा कि सत्ता के लिए भारत को विभाजित कराने वाली कांग्रेस को लोकतंत्र में भरोसा नहीं. न्यायालय के फैसले के खिलाफ देशभर में कांग्रेस पार्टी का आचरण अशोभनीय है. कांग्रेस पार्टी ने यह दिखा दिया कि उसे भारत की न्यायालय व्यवस्था, संसदीय व्यवस्था, संविधान और लोकतंत्र पर कोई भरोसा नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को विधवा विलाप बंद कर अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें