रांची. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को डोरंडा स्थित बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भाजपा की संविधान गौरव यात्रा की शुरुआत की. माल्यार्पण के बाद प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने डोरंडा क्षेत्र के रविदास मोहल्ला में जनसंपर्क अभियान चलाकर अनुसूचित जाति के लोगों को पार्टी की भावना से अवगत कराया. साथ ही कांग्रेस पार्टी की आंबेडकर विरोधी चेहरे को उजागर किया.
संविधान विरोधी है कांग्रेस पार्टी
श्री मरांडी ने कहा कि भाजपा हमेशा से ही डॉ आंबेडकर और भारतीय संविधान का सम्मान करने वाली पार्टी रही है. जबकि कांग्रेस ने आज तक सबसे अधिक बार भारतीय संविधान में छेड़छाड़ की है. वहीं संविधान विरोधी कांग्रेस पार्टी आज जनता को बरगलाने का प्रयास कर रही है.
कांग्रेस से हर हाल में सजग रहे जनता
इस अवसर पर विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस से हर हाल में जनता को सजग रहने की आवश्यकता है. यह वही पार्टी है, जिसने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को कई बार चुनाव में हराने का प्रयास किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष वरुण साहू ने की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही जनता को ठगने का प्रयास करती रही है. हम वह दिन नहीं भूले हैं, जब संविधान की हत्या करते हुए भारत में कांग्रेस के द्वारा आपातकाल की घोषणा की गयी थी. अभियान में राकेश भास्कर, बलराम सिंह, जितेंद्र वर्मा, केके गुप्ता, पायल सोनी और पूजा सिंह समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है