13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ सम्मानित

राष्ट्रीय मतदाता दिवस

रांची. सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी बीएलओ को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. विगत विधानसभा आम चुनाव 2024 के सफल संचालन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र दिया गया. साथ ही बूथ स्तर के अधिकारियों को सम्मानित करने के लिए वॉल ऑफ फेम कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. इसमें सभी बीएलओ के पंजे का निशान दीवार पर अंकित किया गया. इस पहल के तहत अनुमंडल कार्यालय ने पांच ऐसे बीएलओ की पहचान की, जिन्होंने मतदाता सूची में सुधार, मतदाता जागरुकता, चुनावी प्रक्रिया एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में बेहतरीन योगदान दिया. इन सभी पांच बीएलओ की सफलता की कहानी फोटो फ्रेम के माध्यम से प्रदर्शित की गयी. अंत में सभी ने चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने, मतदाता जागरूकता बढ़ाने और चुनावों में सक्रिय रूप से भाग लेने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की शपथ ली.

प्रतियोगिता आयोजित की गयी

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शैक्षणिक संस्थानों, विद्यालयों और महाविद्यालयों में वाद-विवाद, पेंटिंग, निबंध, गीत, चित्रकला एवं रील मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी. यह प्रतियोगिता गोस्सनर महाविद्यालय, मारवाड़ी महाविद्यालय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय, संत जेवियर्स महाविद्यालय, वीमेंस (विज्ञान संकाय) महाविद्यालय में आयोजित की गयी. साथ ही विभिन्न बूथों पर बीएलओ द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें