Jharkhand Cabinet Expansion: झारखंड में चंपाई सोरेन सरकार का कैबिनेट विस्तार शुक्रवार (16 फरवरी) को होना है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन राजभवन में चंपाई सरकार के आठ मंत्रियों को शपथ दिला सकते हैं. झामुमो से पांच और कांग्रेस कोटे से तीन विधायकों के मंत्री पद की शपथ लेने की संभावना है. इस बीच, कांग्रेस सूत्रों से जानकारी मिली है कि पार्टी को पुराने चेहरे पर ही भरोसा है. हेमंत सोरेन सरकार में शामिल मंत्री ही चंपाई सोरेन की सरकार में भी होंगे. मालूम हो कि हेमंत सोरेन सरकार में कांग्रेस के तीन मंत्री थे, रामेश्वर उरांव, बादल पत्रलेख और बन्ना गुप्ता. इस बार भी कांग्रेस आलाकमान ने इन्हीं तीन चेहरों पर भरोसा जताया है.
कांग्रेस खेमा से ये बनेंगे मंत्री
- रामेश्वर उरांव
- बादल पत्रलेख
- बन्ना गुप्ता
झामुमो से भी ये नाम लगभग तय, बसंत सोरेन बनेंगे मंत्री
राजनीतिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झामुमो ने भी कुछ मंत्रियों के नाम साफ कर दिए हैं. झामुमो से हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन का नाम तय है. इसमें मिथिलेश ठाकुर भी शामिल हैं. इसके अलावा इस बार झारखंड सरकार में बसंत सोरेन मंत्री होंगे. वहीं लातेहार से बैद्यनाथ राम, कोल्हान से दीपक बिरुआ के नाम भी लगभग तय हैं, जो मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. झामुमो में स्टीफन मरांडी और सुदिव्य कुमार के नाम की भी चर्चा है. वहीं जोबा मांझी और सीता सोरेन के नाम लिस्ट से बाहर हो गए हैं.
जेएमएम से ये बनेंगे मंत्री
- बसंत सोरेन
- मिथिलेश ठाकुर
- बैद्यनाथ राम
- दीपक बिरुआ
कांग्रेस में इन नामों की चर्चा जोरों पर थीं
इससे पहले कांग्रेस खेमा से प्रदीप यादव, पूर्णिमा नीरज सिंह, राजेश कच्छप और दीपिका पांडेय सिंह के नाम की भी चर्चा थी. हालांकि, कांग्रेस आला कमान ने पुराने तीन मंत्रियों पर भरोसा जताते हुए, उनके नामों की सूची राजभवन को भेज दी है.