रांची. सिरमटोली-मेकन फ्लाई ओवर में एक ओर का केबल स्टे ब्रिज तैयार हो गया है. मौजूदा ओवरब्रिज के पास हरमू नदी के ऊपर केबल स्टे ब्रिज बना लिया गया है. इसका निरीक्षण मंगलवार को रांची के कार्यपालक अभियंता विनोद कच्छप ने एलएंडटी की टीम के साथ किया. इसका निर्माण सफलतापूर्वक हो गया है. इंजीनियरों की टीम मेकन की ओर से फ्लाई ओवर के ऊपर चढ़े और केबल स्टे ब्रिज को पार करते हुए निवारणपुर तक पहुंचे. यानी मेकन चौक से लेकर निवारणपुर में रांची रेलवे स्टेशन के ट्रैक के ठीक पहले तक फ्लाई ओवर पूरी तरह तैयार है. अब केवल रेलवे ट्रैक के ऊपर केबल स्टे ब्रिज तैयार करना है.
एक सप्ताह में शुरू होगा काम
रेलवे ट्रैक के ऊपर केबल स्टे ब्रिज का काम एक सप्ताह में शुरू कराने की योजना है. इसके लिए कंपनी के अधिकारियों ने रेलवे के अफसरों से संपर्क किया है. उनसे समय की मांग की गयी है. जल्द ही अनुमति लेकर इस पर काम शुरू कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है