रांची. सिरमटोली-मेकन फ्लाई ओवर में केबल स्टे ब्रिज का काम शुरू हो गया है. शुक्रवार को सुबह से ही काम करने के लिए ब्लॉक लिया गया था. ऐसे में पांच बजे सुबह से करीब चार-साढ़े चार घंटे तक काम किया गया. इंजीनियरों ने बताया कि यह काम सफलतापूर्वक किया गया. अब इसका काम लगातार किया जायेगा. इस क्रम में शनिवार को भी सुबह से काम करने की तैयारी कर ली गई है.
कार्य का निरीक्षण किया
इधर केबल स्टे का काम शुरू होने पर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद कच्छप सहित अन्य इंजीनियर और एलएनटी की टीम ने कार्य का निरीक्षण किया. जानकारी के मुताबिक काफी समय से केबल स्टे का काम लटका हुआ था. इस वजह से इस परियोजना पर भी असर पड़ा है. परियोजना को अब तक पूरा नहीं किया जा सका है. इसका काम पूरा होने पर ही इस परियोजना को पूर्ण किया जा सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है