रांची.झारखंड मिथिला मंच द्वारा बुधवार को अरगोड़ा स्थित बैंक्वेट हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मिथिला पंचांग सह कैलेंडर का विमोचन विधायक सीपी सिंह ने किया.उन्होंने कहा कि हम आपके पाहुन नहीं स्वयंसेवक हैं. इस समारोह में आकर हमें काफी सुखद अनुभूति होती है.कार्यक्रम की शुरुआत ज्योति प्रिया द्वारा भगवती गीत जय जय भैरवि …. से की गयी. इसके अलावा अन्य लोकगीत पेश किये गये. इस अवसर पर सभी लोगों के लिए माछ भात की व्यवस्था थी, जिसका सबने आनंद लिया. वहीं समारोह में आये सभी लोगों के बीच कैलेंडर का वितरण किया गया.
रक्तदान शिविर का आयोजन
मौके पर सेवासदन के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया.जिसमें 72 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया.इसमें डॉ अनिर्बन सन्याल और सहयोगियों का सहयोग रहा. कार्यक्रम के आयोजन में अध्यक्ष डॉ आनंद शेखर झा, मनोज मिश्रा, संतोष झा, विनोदानंद झा, सर्बजीत चौधरी,प्रभाष मिश्रा,सशिचंद्र झा, सुनील झा, पवन झा, विनोद झा, पंकज चौधरी, आनंद मोहन झा, प्रवीण कुमार, संजीत झा,मनोहर झा, राहुल झा, जानकी प्रकोष्ठ की निशा झा, उषा पाठक, सबिता मिश्रा, प्रियंका प्रियदर्शी, अनुपमश्री, वर्षा मिश्रा, बिटटू दास ,स्मिता झा,अवंतिका झा, चंदन झा सहित अन्य का सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है