21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand : ओवरटेक करते वक्त 30 फीट नीचे कैनाल में गिरी कार, पूर्व सांसद प्रदीप के रिश्तेदार समेत 3 की मौत

हादसे में मारे गये सभी लोग दलमा घूमने गये थे. घटना के बाद भीड़ जुटने की वजह से एनएच-33 पर काफी देन तक जाम लगा रहा. सूचना मिलने पर चांडिल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को कैनाल से बाहर निकाला गया.

सरायकेला : चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ गांव के पास रविवार को चार बजे एक कार (जेएच01डीडब्लू 9254) 30 फीट नीचे कैनाल में गिर गयी. हादसे में कार सवार पूर्व सांसद प्रदीप बालमुचू की साली की बेटी मेघारानी भेंगरा समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. मेघारानी रांची के बरियातू में रहती थी. अन्य मृतकों में लोवर हटिया एकता नगर के सुजीत होरो (32 वर्ष) और खूंटी के विवेक टोप्पो (31 वर्ष) शामिल हैं. चालक सतीश चक्रवर्ती किसी तरह कार का गेट खोल कर बाहर निकले में सफल रहा.

हादसे में मारे गये सभी लोग दलमा घूमने गये थे. घटना के बाद भीड़ जुटने की वजह से एनएच-33 पर काफी देन तक जाम लगा रहा. सूचना मिलने पर चांडिल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को कैनाल से बाहर निकाला गया.

विवेक टोप्पो और सुजीत होरो को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, मेघारानी भेंगरा को टीएमएच भेजा गया, जहां उन्हें भी मृत घोषित कर दिया गया. सभी सोनारी स्थित रिश्तेदार के घर से वापस रांची लौट रहे थे. रामगढ़ गांव के पास ओवरटेक करने के बाद कार बेकाबू होकर कैनाल में गिर गयी. शव को फिलहाल शीतगृह में रख दिया गया है. परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम कराया जायेगा. इधर, चांडिल पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को कैनाल से बाहर निकाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें