CAT 2023 Result: आईईएम ने कैट 2023 की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. CAT यानी कॉमन एडमिशन टेस्ट का स्कोरकार्ड उम्मीदवार IIM CAT की ऑफिशियल साइट iimcat.ac.in पर देख सकते हैं. उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके कैट 2023 परिणाम की जांच कर सकेंगे. देश के 14 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल पाए हैं. इनमें महाराष्ट्र के 4, तेलंगाना के 2, दिल्ली, गुजरात, आंध्र प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और यूपी एक-एक छात्र हैं. 29 छात्र ऐसे भी हैं, जिन्होंने 99.99 पर्सेंटाइल पाए हैं. वहीं इस बार रांची के छात्रों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है.
बी फैक्ट्री के 55 से ज्यादा अभ्यर्थी सफल
इस वर्ष भी बी फैक्ट्री के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. इसमें सौम्य कृति ने 98.28 परसेंटाइल, अमन अग्रवाल ने 97.82 परसेंटाइल, अर्पण सिंह ने 97.41 परसेंटाइल, अभिजीत ने 96.57 परसेंटाइल, प्रत्युष ने 96.50 परसेंटाइल प्राप्त किया है. वहीं बी फैक्ट्री के 20 छात्रों ने 90 प्लस परसेंटाइल प्राप्त किया है. मोहित ने डीआइएलआर में 99.35 परसेंटाइल, नबील ने 99.02 परसेंटाइल और अर्पण ने 99.83 परसेंटाइल प्राप्त किया है. बी फैक्ट्री के शिक्षकों ने कहा कि बच्चों के मेहनत और प्रयास की वजह से उन्हें सफलता मिली है.
कैट परीक्षा में टाइम रांची ने लहराया परचम
प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी टाइम रांची के विद्यार्थियों ने कैट 2023 परीक्षा में बाजी मारी है. सौम्या गुप्ता ने 98.83, हिमांशु द्विवेदी ने 98.81, प्रवीण महतो ने 98.12, कृष्ण मोहन ने 97.35, श्रुति मेहोत्रा ने 92.07, अर्शनीत कौर ने 96.99 और वैभव भारद्वाज ने 96.88 परसेंटाइल हासिल किया है. टाइम रांची की डायरेक्टर स्वप्ना संचिता ने सफल छात्रों को बधाई दी है.
कैट में करियर लांचर के सात विद्यार्थी
सफल कैट 2023 परीक्षा 26 नवंबर को पूरे देश में आयोजित की गयी थी. इस परीक्षा में करियर लांचर के सात विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर सफलता पायी है. यश राजेश ने 99.94 परसेंटाइल अंक हासिल किया है. इनके अलावा अंश त्रिवेदी 96.31 परसेंटाइल, नलिन राज 95.11 परसेंटाइल, अंजनी कुमार वर्मा 94.63 परसेंटाइल, हर्ष अग्रवाल 94.3 परसेंटाइल, मयंक कुमार 92.33 परसेंटाइल और नीरज भेंगरा ने 92.16 परसेंटाइल अंक लाया है. करियर लांचर रांची के सेंटर डायरेक्टर संतोष कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त किया है.
कैसे चेक करें कैट 2023 रिजल्ट
-
रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार को यूजर आईडी और पासवर्ड की जरूरत होगी.
-
सबसे पहले IIM CAT की आधिकारिक साइट iimcat.ac.in पर जाएं.
-
होम पेज पर IIM CAT रिजल्ट 2023 का लिंक दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
-
लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
-
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.
-
अब रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
-
आगे की जरूरत के लिए आप इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख सकते हैं
क्या है कैट?
CAT का फुल फॉर्म कॉमन एडमिशन टेस्ट है. यह एमबीए जैसे पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा है, जो आईआईएम द्वारा आयोजित की जाती है. इसे देशभर में सबसे ज्यादा कॉम्पिटिटिव और टफ परीक्षाओं में से एक माना जाता है.
Also Read: CAT 2023 Result: कॉमन एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट जारी, iimcat.ac.in पर ऐसे करें चेक