पिस्कानगड़ी. मसीही विश्वासियों ने रविवार को ख्रीस्त राजा का त्योहार धूमधाम से मनाया. ईसाई समुदाय के लोग रविवार को जुलूस निकालकर ख्रीस्त राजा का जयकारा करते हुए गिरजाघरों में प्रवेश किये. नगड़ी के सपारोम संत अंथोनी चर्च में भी ख्रीस्त राजा का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया. पुराने संत अंथोनी चर्च से लेकर कर नये संत अंथोनी चर्च तक जुलूस निकाला गया. जुलूस में आसपास के हजारों ईसाई धर्मावलंबी भाग लिये. इस अवसर पर मुख्य मिस्सा अनुष्ठाता फादर अनिम ने कहा कि ईसा मसीह ईसाइयों का आध्यात्मिक राजा है. उसका राज्य शांति, प्रेम, और सहिष्णुता का है. आज से ही ईसाई धर्मावलंबी ईशा के 25 दिसंबर के आगमन के लिए अपने आप को आध्यात्मिक रूप से तैयार करने में लग जाते हैं. नगड़ी सपारोम के संत अंथोनी चर्च में आयोजित ख्रीस्त राजा पर्व को सफल बनाने में पल्ली पुरोहित फादर विजय पन्ना, कैथोलिक सभा के विपिन खलखो, प्रताप फूलजेंस के अलावा महिला संघ और युवा संघ के सदस्यों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा. ख्रीस्त राजा त्योहार से ठीक एक माह के बाद ईसा मसीह का जन्म पर्व क्रिसमस मनाया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है