रांची. झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने सोमवार को चिनिया, मेराल, बरही, बरकट्टा व तिसरी में जनसभा को संबोधित किया. चिनिया में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई का उपहार देती है. वह झारखंड का पैसा दूसरे राज्यों को भेजती है और झारखंड को अपने अधिकार से वंचित रखती है. कल्पना ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने अपने कार्यकाल में जो विकास का काम किया है, उसकी बदौलत हम आपके पास आशीर्वाद मांगने आये हैं. भाजपा ने पिछड़ों का आरक्षण 27 प्रतिशत के बदले 14 प्रतिशत कर दिया है. झामुमो इसे बढ़ाने के लिए संकल्पित है.
जनता के लिए जवाब देने का समय
मेराल में कल्पना सोरेन ने कहा कि झारखंड की जनता के लिए जवाब देने का समय आ गया है कि समाज को तोड़ने वालों की सरकार चाहिए या जोड़ने वाले की. भाजपा चाहती है कि हिंदू, मुस्लिम, अगड़ा-पिछड़ा और जात-पात में उलझा कर लोगों का समर्थन हासिल कर राज करते रहें. हालाकि यहां की जनता उनकी चाल समझ चुकी है.
भाजपा को आदिवासी विरोधी बताया
इधर, बरही विधानसभा क्षेत्र से कल्पना सोरेन ने भाजपा को आदिवासी, दलित व ओबीसी विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार झारखंड की हितैषी है. वहीं बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के बंडासिंघा मैदान में कल्पना सोरेन ने चुनावी जनसभा में कहा कि झारखंड की बहन-बेटियां सशक्त हों और वह आगे बढ़ें, यह भाजपा नहीं चाहती है. भाजपा की साजिश के तहत पूरे पांच महीने तक हेमंत सोरेन को जेल में रहना पड़ा. तिसरी में कल्पना ने कहा कि भाजपा की मंशा आरक्षण को पूरी तरीके से से खत्म करने की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है