25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Political News : केंद्र की सत्ता गांधी के विचारों और संविधान को बदलने का कर रही प्रयास : किशोर

कांग्रेस भवन में गांधी के विचारों पर संगोष्ठी और प्रदर्शनी का आयोजन

रांची. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा है कि महात्मा गांधी आधुनिक दुनिया में सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक समस्याओं को अहिंसक ढंग से समाधान करने वाले अद्वितीय व्यक्ति थे. गांधी के विचारों की प्रासंगिकता आज भी है. हिंसा और सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की हर कोशिश का विरोध होना चाहिए. गांधी के रास्ते पर चल कर ही देश का भला हो सकता है. केंद्र की सत्ता आज गांधी के विचारों और संविधान को बदलने का प्रयास कर रही है. वित्त मंत्री कांग्रेस भवन में महात्मा गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने के शताब्दी वर्ष के मौके पर आयोजित गोष्ठी में बोल रहे थे.

गांधी के विचारों की प्रासंगिकता विषय पर गोष्ठी

गांधी के विचारों की प्रासंगिकता विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर कांग्रेस भवन में गांधी से जुड़ी प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया. कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में महात्मा गांधी के अध्यक्ष बनने के शताब्दी वर्ष को धूमधाम से मनाया. श्री किशोर ने कहा कि गांधी विश्व इतिहास में सत्याग्रह के पैगम्बर हैं. गांधीवादी सत्याग्रह केवल सद्भावना से ओत-प्रोत लोगों द्वारा ही चलाया जा सकता है. जनकल्याण के लिए इस भावना के साथ काम करना होगा. गांधी जी की प्रासंगिकता को कांग्रेस ने आत्मसात किया है. कांग्रेस उनके विचारों को आगे बढ़ाने में तत्पर रही है. संगोष्ठी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, अग्रणी संगठन के अध्यक्ष व पदाधिकारी शामिल हुए. मौके पर रमा खलखो, डॉ राकेश किरण महतो, प्रदीप तुलस्यान, अभिलाष साहू, राजन वर्मा, डॉ जयप्रकाश गुप्ता, कुमार गौरव, गुंजन सिंह, आलोक दुबे, विनय सिन्हा दीपू, डॉ राजेश गुप्ता, राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुंजनी, केके गिरी, शशिभूषण राय, गजेंद्र सिंह, आभा सिन्हा, रियाज अंसारी आदि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें