11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में डेरा डाले मंत्री चंपाई सोरेन, भाजपा नेताओं के संपर्क में, झामुमो वेट एंड वाच में

झामुमो को चंपाई के अगले कदम का इंतजार है. चंपाई के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद ही झामुमो आगे की कार्रवाई करेगा. वहीं बाबूलाल मरांडी ने चंपाई के भाजपा में जाने के सवाल पर कहा कि अभी कोई बातचीत नहीं हुई.

रांची : हेमंत सोरेन सरकार के मंत्री और झामुमो नेता चंपाई सोरेन दिल्ली में डेरा जमाये हुए हैं. वह रविवार को ही दिल्ली गये थे. चंपाई सोरेन के दिल्ली जाने के बाद से झारखंड में राजनीतिक सरगरमी तेज हो गयी है. राजनीतिक सूत्रों के अनुसार, वह भाजपा के आला नेताओं के संपर्क में हैं. भाजपा के साथ उनकी बातचीत चल रही है. इधर, झामुमो वेट एंड वाच की स्थिति में है. झामुमो को चंपाई के अगले कदम का इंतजार है. चंपाई के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद ही झामुमो आगे की कार्रवाई करेगा. इधर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने चंपाई के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर कहा कि इस संबंध में चंपाई सोरेन से अभी कोई बातचीत नहीं हुई है. इन सब घटनाक्रम के बीच इंडिया गठबंधन में चंपाई का विरोध भी शुरू हो गया है. हेमंत सोरेन सरकार में कांग्रेस के कैबिनेट मंत्री बन्ना गुप्ता ने चंपाई सोरेन के खिलाफ मोरचा खोल दिया है.

बन्ना ने बताया विभीषण, तो भाजपा ने कहा रावण राज

बन्ना गुप्ता ने कहा है कि झारखंड का इतिहास जब भी लिखा जायेगा, उसमें चंपाई सोरेन का नाम विभीषण के रूप में दर्ज होगा. जिस पार्टी और माटी ने उनको सब कुछ दिया उसको ठुकरा कर वह अपने आत्मसम्मान को गिरवी रख सरकार को तोड़ने में जुटे हैं. लेकिन समय रहते जब चीजें सामने आ गयी, तो सोशल मीडिया में पोस्ट कर रहे हैं. जबकि हकीकत है कि वे अपनी करनी पर पछतावा कर रहे हैं और मुंह छिपा रहे हैं. मंत्री बन्ना के इस बयान के बाद भाजपा ने भी मोरचा खोल दिया है. भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि बन्ना गुप्ता चंपाई सोरेन को विभीषण बता रहे हैं, तो स्पष्ट हो गया कि वर्तमान सरकार में रावण राज है. चाटुकारिता में बन्ना गुप्ता शब्दों की मर्यादा भूल गये हैं. कोल्हान के आदिवासी नेता का अपमान कर रहे हैं. कांग्रेस को बताना चाहिए वह कब तक इस रावण राज में कुंभकरण बन कर सोयी रहेगी.

Also Read: Champai Soren इनसे मिलने दिल्ली एयरपोर्ट से गए गुरुग्राम, इस होटल में बुक है दो रूम

झामुमो का तंज, कहा : भाजपा में पूर्व मुख्यमंत्रियों की भरमार

झामुमो ने चंपाई सोरेन प्रकरण के बाद बिना उनका नाम लिये सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि झारखंड भाजपा में पूर्व मुख्यमंत्रियों की भरमार है. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और और उसके ऊपर सुपर सीएम हैं हिमंता विश्वा सरमा. अब लग रहा है कि एक-दो और पूर्व को गवर्नर बना राज्य से निकाल दिया जायेगा. झामुमो पूर्वी सिंहभूम ने सोशल मीडिया पर चंपाई को लेकर लिखा है कि घंटों इंतजार करने के बावजूद चाणक्य नहीं मिले. साहब पहले ही मिलने से मना कर चुके थे. अब शायद मामा जी कुछ इज्जत बचा दें, वरना सुपर सीएम से मिल कर ही आत्मसम्मान को संतोष दिलाना होगा.

बाबूलाल बोले : चंपाई आगे की राह के बारे में निर्णय खुद लेंगे

इधर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि चंपाई सोरेन एक मंझे हुए राजनेता हैं और झारखंड अलग राज्य के गठन के लिए चलाये गये आंदोलन का हिस्सा रह चुके हैं. जिस तरह से उन्हें मुख्यमंत्री के पद से हटाया गया, उससे वे आहत हैं. वह अपनी आगे की राह के बारे में निर्णय खुद लेंगे. सीएम हेमंत सोरेन के आरोपों के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर कोई विधायक अपना दुख व्यक्त करता है, तो उनकी बात सुननी चाहिए. चंपाई के सोशल मीडिया पोस्ट का जिक्र करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इससे संकेत मिलता है कि वह बहुत आहत हैं. जिस तरह से उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाया गया, उससे उन्होंने काफी अपमानित महसूस किया.

अब कांग्रेस के भी दो विधायकों के भाजपा से संपर्क की चर्चा

भाजपा विधानसभा चुनाव से पहले खेल करने में जुटी है. राजनीतिक गलियारे में कांग्रेस के दो नेताओं के नाम की चर्चा है. एक महिला विधायक के पाला बदलने को लेकर बातें उड़ रही हैं. उत्तरी छोटानागपुर की वह विधायक सुर्खियों में रही हैं. सूचना है कि वह असम के मुख्यमंत्री और झारखंड के चुनाव प्रभारी हिमंता विश्वा सरमा के संपर्क में हैं. इधर, संताल परगना के एक विधायक भी पाला बदलने की तैयारी में हैं. पार्टी ने इनको साइड लाइन किया है. उनसे बड़ी जवाबदेही वापस ली गयी है.

Also Read: Champai Soren: पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच झामुमो विधायक ने दी सफाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें