रांची. शिखर मोहन (63 व 71 रन), रोबिन मिंज (77 रन) के अर्धशतकों के बाद साहिल राज (39/4 व 21/2) और शमशाद (28/4) की शानदार गेंदबाजी से झारखंड ने चार दिवसीय सीके नायडू क्रिकेट में हरियाणा को नौ विकेट से हराया. हरियाणा में 20-23 अक्तूबर तक खेले मुकाबले में हरियाणा ने पहली पारी में 251 रन बनाये. जवाब में झारखंड ने पहली पारी में 277 रन बना कर 26 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की. इसके बाद झारखंड ने हरियाणा को दूसरी पारी में 145 रन पर समेट दिया और एक विकेट पर 123 रन बना कर आसान जीत दर्ज की. मैच में शिखर मोहन ने दोनों पारियों ने अर्धशतक जड़ा. वहीं रोबिन मिंज ने पहली पारी में अर्धशतकीय पारी खेली. झारखंड की ओर से साहिल राज ने मैच मेें छह विकेट झटके. वहीं शमशाद को चार विकेट मिला.
हरियाणा (पहली पारी) :
251 रन (पार्थ नागिल 59, पार्थ वत्स 73, साहिल राज 39/4, हर्ष राज 49/2).झारखंड (पहली पारी) :
277 रन (शिखर मोहन 63, रोबिन मिंज 77, राजनदीप 36, कुनैन कुरैशी 34, पीयूष दहिया 30/5, प्रथम सिंधवानी 20/3).हरियाणा (दूसरी पारी) :
145 रन (यशवर्धन दलाल 67, अर्श रांगा 35, शमशाद 28/4, साहिल राज 21/2, कुनैन कुरैशी 22/2).झारखंड (दूसरी पारी) :
1/123 रन (शिखर मोहन 71, आर्यन हुड्डा 40 नाबाद).डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है