Champai Soren Resignation: रांची-झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने बुधवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इसके बाद नयी सरकार के गठन का दावा पेश किया गया. हेमंत सोरेन राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे. मुख्यमंत्री आवास में सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक में ये निर्णय लिया गया. इस बैठक में झामुमो, कांग्रेस व राजद के विधायक मौजूद थे.
सत्ता पक्ष के विधायकों ने की बैठक
झारखंड में सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में हुई. लंबी चली इस बैठक में तय हुआ कि मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन अपने पद से इस्तीफा देंगे और हेमंत सोरेन राज्य की बागडोर संभालेंगे. सत्तारुढ़ दल ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात का वक्त मांगा. राजभवन से समय मिलने के बाद चंपाई सोरेन व हेमंत सोरेन समेत अन्य नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात की. इसके बाद चंपाई सोरेन ने अपना इस्तीफा सौंप दिया. इस मौके पर राजभवन में झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक प्रदीप यादव, सत्यानंद भोक्ता, विनोद कुमार सिंह मौजूद थे.
31 जनवरी 2024 को मुख्यमंत्री पद से दिया था इस्तीफा
जमीन घोटाले से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्होंने 31 जनवरी 2024 की देर रात को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद चंपाई सोरेन नए मुख्यमंत्री बनाए गए थे. 2 फरवरी 2024 को उन्होंने 12वें सीएम के रूप में शपथ ली थी.
हमने चुन लिया नया नेता
कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि हमने अपना नया नेता चुन लिया है. चंपाई सोरेन राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे. इसके बाद सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा.
हेमंत सोरेन बनेंगे झारखंड के मुख्यमंत्री
कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक हुई. चंपाई सोरेन अपने पद से इस्तीफा देंगे और हेमंत सोरेन झारखंड के नए मुख्यमंत्री बनेंगे.
Also Read: Jharkhand Politics LIVE: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन चेन्नई से लौटे रांची, पहुंचे राजभवन