रांची: सीएम हेमंत सोरेन ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव पर कहा कि जिस पार्टी ने जितनी मेहनत की है, उसके हिसाब से रिजल्ट आना चाहिए. वैसे चुनाव हो या खेल का मैदान. दोनों बराबर हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान वोटरों को लुभाने का हर संभव प्रयास किया गया. तरह-तरह के तरीके अपनाए गए. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी चुनाव प्रचार किया. भारतीय राजनीति में ऐसा चुनाव प्रचार लोगों ने पहली बार देखा होगा.
मेहनत के अनुसार रिजल्ट आना चाहिए
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने 5 राज्यों (राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिज़ोरम) के विधानसभा चुनाव पर कहा कि चुनाव हो या खेल का मैदान. ये दोनों बराबर हैं. जिसने जितनी मेहनत की है, उसी के हिसाब से परिणाम आना चाहिए. वर्तमान सरकारों की उपलब्धियां, कार्यशैली और दूसरी तरफ अलग-अलग तरीके से मतदाताओं को रुझाने का प्रयास किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनाव प्रचार में थे. राजनीतिक प्रचार-प्रसार का भी जो तरीका रहा, वो भारतीय राजनीति में इस तरह का प्रचार-प्रसार लोगों ने पहली बार देखा होगा.
#WATCH झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 5 राज्यों (राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिज़ोरम) के विधानसभा चुनाव पर कहा, "चुनाव हो या खेल का मैदान दोनों बराबर है। जिसने जितनी मेहनत की है, उसी के हिसाब से परिणाम आना चाहिए…" pic.twitter.com/cZlXRWNcC5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2023
नागपुर में सीएम हेमंत सोरेन
इधर, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज गुरुवार को कांग्रेस के महासचिव सह झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे के पुत्र गौरांग के शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए नागपुर पहुंचे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अविनाश पांडे के पुत्र गौरांग को सुखद एवं खुशहाल दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं देते हुए उनके समस्त परिजनों को बधाई दी. मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे.
Also Read: झारखंड: गुमला में सड़क हादसा, दो लोगों की मौत, 14 लोग घायल