22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

cmpdi news ranchi : माइन प्लानिंग की रिपोर्ट तैयार करते समय पर्यावरण को ध्यान रखना जरूरी : डाॅ शरद सिंह नेगी

सीएमपीडीआइ की ओर से कोल इंडिया स्थापना दिवस समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन गुरुवार को रवींद्र भवन के सभागार में हुआ. मुख्य अतिथि इनवायरनमेंट असेस्मेंट कमेटी के चेयरमैन डाॅ शरद सिंह नेगी थे़

सीएमपीडीआइ में कोल इंडिया स्थापना दिवस समारोह

रांची. सीएमपीडीआइ की ओर से कोल इंडिया स्थापना दिवस समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन गुरुवार को रवींद्र भवन के सभागार में हुआ. मुख्य अतिथि इनवायरनमेंट असेस्मेंट कमेटी के चेयरमैन डाॅ शरद सिंह नेगी ने देश की ऊर्जा सुरक्षा व जरूरतों को सुनिश्चित करने में सीएमपीडीआइ की भूमिका की सराहना की. उन्होंने कहा कि सीएमपीडीआइ को माइन प्लानिंग एवं डिजाइन रिपोर्ट तैयार करते समय पर्यावरण मुद्दों व दृष्टिकोण को ध्यान में रखना चाहिए, ताकि परियोजना को धरातल पर जल्द साकार रूप दिया जा सके. कोल इंडिया के अध्यक्ष पीएम प्रसाद ने विभिन्न क्षेत्रों में कोल इंडिया व सीएमपीडीआइ की उपलब्धियों को इंगित किया.

अनुसंधान व विकास खर्च ज्यादा से ज्यादा करना चाहिए

उन्होंने कहा कि सीएमपीडीआइ को अनुसंधान व विकास खर्च ज्यादा से ज्यादा करना चाहिए. महत्वपूर्ण खनिजों, सौर क्षेत्र, भूमिगत कोयला गैसीकरण व सतह कोयला गैसीकरण क्षेत्र में खोज करने की आवश्यकता है. श्री प्रसाद ने कहा कि सीएमपीडीआइ कोल इंडिया की रीढ़ है. निजी क्षेत्र भी विशेषज्ञता के लिए सीएमपीडीआइ की ओर देख रहा है. सीएमपीडीआइ के सीएमडी मनोज कुमार ने कहा कि पिछले एक वर्ष में प्रमुख उपलब्धियों में सीएमपीडीआइ में नेशनल सेंटर फाॅर कोल एंड इनर्जी रिसर्च फेज-एक की स्थापना है. उन्होंने इंडिया मोबाइल कांग्रेस-2024 में 5जी उपयोग के मामलों पर प्रकाश डाला.

ये थे उपस्थित

इस अवसर पर सीसीएल के सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह, मुख्य अभियंता (टीपीपीडी) महिपाल सिंह, सीएमपीडीआइ के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) शंकर नागाचारी, निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) अजय कुमार, निदेशक (तकनीकी/इएस) सतीश झा, निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) अच्युत घटक, मुख्य सतर्कता अधिकारी सुमित कुमार सिन्हा, वरीय सलाहकार (माइनिंग) एके राणा, जनसंपर्क अधिकारी कुमार शशि भूषण आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें