15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CNG Station In Jharkhand : रांची वासियों के अच्छी खबर, इस महीने तक तीन और सीएनजी स्टेशन होंगे चालू

मार्च महीने तक तीन और सीएनजी स्टेशन होंगे चालू

रांची : नये साल पर राजधानीवासियों के लिए अच्छी खबर है़ कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) के लिए अब अधिक परेशान नहीं होना पड़ेगा. शहर में तीन जगहों पर गेल का सीएनजी स्टेशन खुलने वाला है़ हरमू रोड स्थित दुलारी पेट्रोल पंप तथा बूटी मोड़ और सरवल में सीएनजी स्टेशन खुलेंगे. सरवल स्थित सीएनजी स्टेशन गेल का मदर स्टेशन है. इन जगहों पर काम लगभग 50-60 प्रतिशत पूरा हो गया है.

आगे का काम तेजी से चल रहा है. गेल के अधिकारियों का कहना है कि एक ही जगह पर अधिक लोड न बढ़े, इसके लिए शहर के अलग-अलग एरिया में सीएनजी स्टेशन खोले जा रहे है़ं तीनों सीएनजी स्टेशन को मार्च 2021 तक चालू करने की योजना है़ इसके अलावा रांची में तीन और सीएनजी स्टेशन पर काम चल रहा है़ ये स्टेशन सपारोम, टाटीसिलवे और रांची से टाटा जाने के क्रम में दिउड़ी मंदिर से लगभग 15 किलोमीटर पहले खुलेंगे.

वर्तमान में चार जगहों पर चालू है स्टेशन :

रांची में वर्तमान में चार जगहों पर सीएनजी स्टेशन चालू है़ डोरंडा स्थित खुखरी पेट्रोल पंप, ओरमांझी के मधुवन बिहार, हटिया स्थित झरी सकलदीप और कोकर स्थित चड्ढा पेट्रोल पंप में सीएनजी स्टेशन चालू है़ इन जगहों पर सुबह से ही सीएनजी भराने के लिए भीड़ लगी रहती है़

जनवरी में इन जगहों पर चालू होगा पीएनजी :

इधर, शहर में पाइप नेचुरल गैस (पीएनजी) की सुविधा नॉर्थ ऑफिस पाड़ा, फॉरेस्ट कॉलोनी, एजी कॉलोनी, मजिस्ट्रेट कॉलोनी आदि जगहों पर शुरू होने वाली है़ जनवरी के अंत तक लगभग 1,500 घरों में यह कनेक्शन चालू कर दिया जायेगा. वर्तमान में मेकन कॉलोनी और साउथ ऑफिस पाड़ा में लगभग 1,000 घरों में पीएनजी कनेक्शन चालू है़

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें