रांची. राजधानी में ठंड ने दस्तक दे दी है. दिन में तो खिली धूप के कारण गर्मी का अहसास हो रहा है. लेकिन शाम ढलते ही ठंड बढ़ जा रही है. इस ठंड में भी काफी लोग खुले आसमान के नीचे रात गुजारते हैं. ऐसे लोगों के लिए निगम द्वारा शहर में 10 जगहों पर आश्रय गृह का संचालन किया जा रहा है. यहां आकर लोग नि:शुल्क रात गुजार सकते हैं.
पलंग से लेकर कंबल तक सब कुछ नि:शुल्क
नगर निगम द्वारा संचालित इन आश्रय गृहों की सबसे खास बात यह है कि यहां रात गुजारने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है. यहां बाहर से आने वाले लोगों को गद्दा लगा हुआ बिस्तर, तकिया, कंबल से लेकर मच्छरदानी तक दिया जाता है. इसके अलावा यहां पेयजल व बाथरूम की भी सुविधा है.
निगम ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
अधिक से अधिक लोग निगम के इन आश्रय गृहों का लाभ उठा सके, इसके लिए निगम ने हेल्पलाइन नंबर 18005701235 जारी किया है. इस नंबर पर संपर्क कर आश्रय गृह में रात गुजारने व यहां किसी प्रकार की परेशानी होने पर इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है