11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

POLITICAL NEWS : कांग्रेस नेता आदित्य विक्रम भाजपा में शामिल

प्रदेश भाजपा कार्यालय में सोमवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें कांग्रेस नेता आदित्य विक्रम जायसवाल ने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. डॉ रवींद्र राय ने उनका स्वागत किया.

रांची (वरीय संवाददाता). प्रदेश भाजपा कार्यालय में सोमवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें कांग्रेस नेता आदित्य विक्रम जायसवाल ने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने उनका भाजपा में स्वागत किया. डॉ राय ने कहा कि आज कांग्रेस ने अपना चरित्र खो दिया. कांग्रेस झामुमो जैसे अलगाववादी पार्टी की पिछलग्गू बन गयी है. देशद्रोही राजनीति का इतिहास रखने वाले कम्युनिस्ट की अनुयायी बन गयी. जहर बोने वाले राजद जैसे क्षेत्रीय दलों की सहकर्मी बन गयी, उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय भाव को दबाकर कांग्रेस में बने रहने वाले लोग अब भाजपा में आ रहे हैं. भाजपा एकमात्र ऐसा दल है, जो चुनाव के लिए नहीं, देश के लिए राजनीति करती है. सत्ता के लिए नहीं सेवा और समर्पण के लिए राजनीति करती है. इस अवसर पर आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि भाजपा की नीति से प्रभावित होकर देश हित के लिए भाजपा में आये हैं. हमलोग हमेशा राष्ट्रवाद के पुजारी रहे हैं. कांग्रेस और झामुमो की सरकार स्वार्थ के साथ काम कर रही है. यहां युवाओं के साथ खिलवाड़ हुआ. महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जो वादा किया, उसे पूरा नहीं किया. अगर झारखंड को बचाना है तो भाजपा की सरकार बनाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि प्रोफेशनल कांग्रेस के सभी पदधारी सहित 1000 से ज्यादा सदस्य भाजपा में शामिल होंगे. भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रभात कुमार, भुवनेश ठाकुर, विद्याकर कुंवर, सरवर पॉल, एएनएम एंड्र्यू, अनिल कुमार सिंह, सूरज झा, गौरव आनंद, मयूर जायसवाल, विकास कुमार, निशांत जायसवाल समेत कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें