Jharkhand News: बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi News) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नहीं हैं. भाजपा ने उन्हें अब तक अपना नहीं बनाया है. उन्हें अपने बीच स्थान तक नहीं दे पायी है भाजपा. ये बातें कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय (Dipika Pandey) ने सोमवार (5 सितंबर 2022) को विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान कहीं.
मेरा सवाल भाजपा से था- दीपिका पांडेय
दीपिका पांडेय ने भारतीय जनता पार्टी और बाबूलाल मरांडी से महिला उत्पीड़न के मुद्दे पर तीखे सवाल पूछे. कांग्रेस विधायक के आरोपों पर जब बाबूलाल मरांडी ने बीच में उठकर जवाब दिया, तो दीपिका पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत सभी नेता बाबूलाल मरांडी की बड़ी इज्जत करते हैं. उनका सवाल भाजपा से था.
बाबूलाल से बोले स्पीकर- आपको हम अपना ही मानते हैं
भाजपा सदस्यों के बीच जगह नहीं मिलने के दीपिका पांडेय के बयान पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आपने ही बैठने की व्यवस्था की है. इस पर स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि हम तो आपको अपना ही मानते हैं. उधर, दीपिका पांडेय ने सरकार के विश्वास प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि भाजपा के राज्य और केंद्र के नेता षड्यंत्र करने में व्यस्त हैं.
हमारी सरकार ने पुरानी पेंशन योजना बहाल की
उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ हमारी सरकार है, जिसने सरकारी कर्मचारियों को लाभ देने वाली पुरानी पेंशन योजना लागू की. हमारी सरकार ने 1.5 लाख सरकारी कर्मचारियों के हितों की रक्षा की. उन्होंने कहा कि दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. निर्भया फंड का क्या हो रहा है.
Also Read: 1932 का खतियान और ओबीसी आरक्षण पर जल्द लायेंगे प्रस्ताव, विधानसभा में बोले हेमंत सोरेन
यूपी में महिलाओं के खिलाफ अपराध के सबसे ज्यादा मामले
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. महंगाई से महिलाएं परेशान हैं. उनके वक्तव्य के बीच में शोर-शराबा कर रहे विपक्ष के नेताओं को उन्होंने कहा कि महिलाओं के मुद्दे पर राजनीति न करें. महिलाओं को सुरक्षित कैसे करना है, उस पर प्रशासनिक बहस होनी चाहिए. सामाजिक बहस होनी चाहिए.
विधानसभा में लिया गया दुमका की नाबालिग का नाम
दीपिका पांडेय ने कहा कि बलात्कारी किसी जाति या वर्ग का नहीं होता. वह बलात्कारी है. विपक्ष पर हमलावर कांग्रेस विधायक ने कहा कि आप अपराधियों का धर्म खोजते हैं. हमें अपनी सरकार पर पूरा भरोसा है. इस दौरान उन्होंने विधानसभा में कई बार दुमका की पीड़िता का नाम लिया. उन्होंने कहा कि बेटियों के साथ गलत करने वाले सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.