25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईडी के छापे पर बोली कांग्रेस- I.N.D.I.A. गठबंधन की छवि खराब करने के लिए ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ की कार्रवाई

झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के आवास पर हुई ईडी की कार्रवाई को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने केंद्र सरकार के बदले की राजनीतिक कार्रवाई करार दिया है. कहा है कि मोदी सरकार आईएनडीआईए की छवि खराब करने के लिए लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ऐसी कार्रवाई कर रही है.

झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के बेटे रोहित उरांव के घर छापेमारी पर प्रदेश कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि झारखंड के एक मंत्री के बेटे और कुछ अन्य लोगों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) की छवि खराब करने के इरादे से केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार की शह पर की गई ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ की कार्रवाई है.

झारखंड सरकार में शामिल है कांग्रेस पार्टी

कांग्रेस झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाले गठबंधन की घटक है. राज्य में कथित शराब घोटाले से संबंधित धन शोधन की जांच के तहत ईडी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के बेटे रोहित उरांव के ठिकानों पर छापेमारी की. इस पर कांग्रेस पार्टी ने सख्त ऐतराज जताया है.

झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने दी तीखी प्रतिक्रिया

कांग्रेस की झारखंड इकाई के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि ईडी की छापेमारी केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी की शह पर की गई राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई है, क्योंकि वह (बीजेपी) 2024 के संसदीय चुनाव से पहले I.N.D.I.A. गठबंधन की छवि खराब करना चाहती है. उन्होंने कहा कि ईडी को सबसे पहले अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए.

Also Read: PHOTOS: शराब घोटाला में ईडी की बड़ी कार्रवाई, झारखंड में 32 ठिकानों पर रेड

शराब सिर्फ झारखंड, दिल्ली, छत्तीसगढ़ में बेची जाती है?

कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने पूछा, ‘क्या ईडी पूरे देश में इसी तरह की छापेमारी कर रही है या फिर शराब केवल झारखंड, दिल्ली और छत्तीसगढ़ में बेची जाती है?’ केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राजेश ठाकुर ने जानना चाहा कि क्या बीजेपी शासित राज्यों में कोई घोटाला नहीं हुआ है?

झारखंड में 32 ठिकानों पर ईडी ने मारे हैं छापे

केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने झारखंड की राजधानी रांची, धनबाद, दुमका, देवघर, गोड्डा और हजारीबाग जिलों में लगभग 32 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. अधिकारियों ने कहा कि डॉ रामेश्वर उरांव और उनके पुत्र रोहित उरांव एक ही घर में रहते हैं. वहां छापेमारी की गई.

ईडी ने कहा- पीएमएलए के तहत हो रही है कार्रवाई

उन्होंने कहा कि कुछ शराब कारोबारियों के व्यावसायिक और आवासीय परिसरों पर भी छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि मौजूदा जांच धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत की जा रही है. झारखंड मंत्रिमंडल में वित्त, योजना और वाणिज्यिक कर मंत्री 76 वर्षीय डॉ रामेश्वर उरांव लोहरदगा (अनुसूचित जाति) विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं.

Also Read: Liquor Scam: झारखंड में 32 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के बेटे के घर पर भी रेड

1972 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे हैं डॉ रामेश्वर उरांव

1972 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी डॉ रामेश्वर उरांव पूर्व में, तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मंत्रिमंडल में केंद्रीय मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं. राजेश ठाकुर ने 15 अगस्त को भी सवाल पूछा था, जब ईडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन भेजा था.

हेमंत सोरेन को समन पर राजेश ठाकुर ने पूछे थे सवाल

ईडी ने सोरेन को यहां 14 अगस्त को एजेंसी के कार्यालय में उपस्थित होने और पीएमएलए के तहत उनका बयान दर्ज करने के लिए उन्हें नोटिस भेजा था, लेकिन सोरेन नहीं जा सके थे. राजेश ठाकुर ने कहा, ‘ईडी इतनी जल्दी में था कि उसने मुख्यमंत्री को समन भेजने के लिए स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले, 14 अगस्त की तारीख को चुना.’

Also Read: ED Raids: मनी लांड्रिंग केस में ईडी की बड़ी कार्रवाई, चेन्नई-मुंबई और दिल्ली में 16 ठिकानों पर रेड

हेमंत सोरेन ने ईडी को लिखी थी चिट्ठी

हेमंत सोरेन ने ईडी को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि केंद्र में राजनीतिक पार्टी से संबंध नहीं रखने के कारण उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री सोरेन ने अपनी संपत्ति को वैध बताते हुए ईडी से समन वापस लेने के लिए कहा है. बताया जा रहा है कि हेमंत सोरेन कानूनी सलाह ले रहे हैं और वह ईडी से कानूनी तरीके से निबटेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें