झारखंड राज्य समाज कल्याण आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास मंत्री जोबा माझी से मिला. संघ के प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार सिंह नयन के नेतृत्व में संविदा कर्मियों के पिछले 11 महीनों से लंबित भत्ता की मांग प्रमुखता से उठायी गयी. वहीं, बाल विकास परियोजना में संविदा पर कार्यरत महिला पर्यवेक्षिका, सांख्यिकी सहायक, लिपिक और टंकक के नियमितिकरण पर एक-एक कर बिंदुवार चर्चा की गयी. वार्ता में पेंशन या एकमुश्त भुगतान पर सहमति बनी. मंत्री ने वरीय पदाधिकारियों से विचार कर कैबिनेट की अगली बैठक में संविदा भत्ता के विसंगतियों को दूर करने का निर्णय लेने को आश्वस्त किया. उन्होंने कहा कि महासंघ के पूर्व में दिये गये मांग पत्र पर झारखंड सरकार गंभीर है. इस दिशा में जल्द ही विभागीय पदाधिकारियों को समाधान निकालने के लिए निर्देशित किया जायेगा. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष देवंती देवी, बम शंकर शर्मा, सुंदरी तिर्की, प्रयाग प्रसाद यादव, गुड़िया देवी, उमेरा खातून, ललिता देवी आदि मौजूद थे.
Advertisement
मंत्री के साथ आंगनबाड़ी कर्मियों की वार्ता में पेंशन मामले पर बनी सहमति
वार्ता में पेंशन या एकमुश्त भुगतान पर सहमति बनी. मंत्री ने वरीय पदाधिकारियों से विचार कर कैबिनेट की अगली बैठक में संविदा भत्ता के विसंगतियों को दूर करने का निर्णय लेने को आश्वस्त किया. उन्होंने कहा कि महासंघ के पूर्व में दिये गये मांग पत्र पर झारखंड सरकार गंभीर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement