रांची. बीआइटी मेसरा का 34वां दीक्षांत समारोह 16 नवंबर को होगा. समारोह में बीआइटी मेसरा मेन कैंपस, बीआइटी एक्सटेंशन लालपुर और यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक बीआइटी मेसरा के सफल विद्यार्थियों के बीच डिग्रियां बांटी जायेगी. समारोह संस्था के जीपी बिरला ऑडिटोरियम में होगा. विशिष्ट अतिथि राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार होंगे. समारोह में सत्र 2020-24 के करीब 700 विद्यार्थियों को बीइ, बीटेक व बीआर्क, बीएससी की डिग्री दी जायेगी.
10 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे
वहीं, सत्र 2022-24 में शामिल 300 से अधिक विद्यार्थियों को एमटेक व एमएससी, सत्र 2021-24 में शामिल पॉलिटेक्निक के 100 से अधिक छात्रों को डिप्लोमा डिग्री और 20 से अधिक को पीएचडी की डिग्री से सम्मानित किया जायेगा. संस्था ने दीक्षांत समारोह में शामिल होने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. विद्यार्थी 10 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे. दीक्षांत समारोह में वैसे विद्यार्थी, जो 17 अगस्त 2023 से आठ अक्तूबर 2024 के बीच आयोजित सभी परीक्षाओं में सफल हुए हैं, डिग्री के लिए आवेदन कर सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है