16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन में बढ़े Corona के केस, अलर्ट मोड में झारखंड सरकार, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कही ये बात

चीन में बढ़ते काेरोना संक्रमण को देखते हुए देश समेत झारखंड भी अलर्ट मोड में है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार गंभीर है. लोगों को डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी जरूर बरतें.

Covid in India: चीन में बढ़ते कोरोना वायरस के मामले को लेकर देश समेत झारखंड भी अलर्ट मोड में है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से गंभीर है. हमें चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि चीन में कोरोना के मामले आ रहे हैं इसलिए झारखंड सरकार भी अलर्ट है.

अलर्ट मोड में झारखंड सरकार

बता दें कि चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेवार ओमिक्रॉन सब वैरिएंट BF.7 के तीन मामले भारत में भी सामने आये हैं. अब तक गुजरात में दो मामले और ओड़िशा में एक मामला सामने आया है. देश के इन राज्यों में कोरोना के इस वैरिएंट के मामले आते ही झारखंड सरकार भी अलर्ट मोड में आ गयी है.

राज्य सरकार गंभीर

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार इस मामले में गंभीर है. पिछली बार कोरोना के मामले को देखते हुए इस बार सरकार हर पहलुओं पर विशेष निगाह बनायी हुई है. मंत्री ने कहा कि फिलहाल किसी को डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी बरतना बहुत जरूरी है.

Also Read: Covid In India: चीन में हाहाकार के बीच भारत में मिले ओमिक्रॉन सबवैरिएंट BF7 के 3 मामले, जानें इसके लक्षण

झारखंड में मार्च, 2022 में कोरोना ने दी थी दस्तक

मालूम हो कि मार्च, 2020 में झारखंड में भी कोरोना ने दस्तक दी थी. हेमंत सरकार ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए लोगों को कई सुविधा मुहैया करायी थी. देश में लॉगडाउन लगने पर झारखंड के प्रवासी मजदूरों को हवाई, रेल और सड़क मार्ग से अपने घर वापसी कराने में राज्य सरकार ने अहम भूमिका निभायी थी. साथ ही लोगों को खाने की परेशानी न हो, इसके लिए दीदी किचन समेत कई अन्य व्यवस्था लागू की थी.

दिसंबर, 2022 को झारखंड हुआ कोराेना फ्री

झारखंड में कोरोना डाटा देखें, तो राज्य में करीब साढ़े चार लाख लोग कोरोना संक्रमित हुए थे. इसमें से 5331 लोगों की मौत हो चुकी थी. लेकिन, राज्य सरकार के प्रयास का नतीजा है कि इस माह पांच दिसंबर, 2022 को झारखंड कोरोना मुक्त हो गया. राज्य में कोरोना संक्रमण के एक भी मामले नहीं है. लेकिन, एक बार फिर चीन में काेरोना की दस्तक ने देश समेत झारखंड को अलर्ट कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें