29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदपीढ़ी से मिले कोरोना के तीन और मरीज, गढ़वा में आया पहला केस

झारखंड में बुधवार को चार नये मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि की है.

रांची/गढ़वा : झारखंड में बुधवार को चार नये मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि की है. नये मरीजों में तीन रांची के हिंदपीढ़ी इलाके के हैं, वहीं 60 वर्षीय मरीज के रूप में गढ़वा जिले का पहला कोरोना संक्रमित मिला है. यह मरीज गढ़वा शहर के पठान टोली का रहनेवाला है. यह 31 मार्च को राजधानी के बरियातू इलाके में स्थित लेकव्यू अस्पताल में भर्ती हुआ था और यहां छह अप्रैल को डिस्चार्ज होकर गढ़वा लौटा था.

कोरोना पॉजिटिव जिस सेवानिवृत्त डीडीसी की मौत गुरुग्राम के मेदांता में हुई, वे भी इसी अस्पताल में भर्ती थे. गढ़वा में कोरोना का पहला केस मिलने के बाद जिला प्रशासन ने संबंधित मोहल्ले को सील कर दिया है. इधर, राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में मिले तीन नये संक्रमित मरीजों की उम्र क्रमश: 33 वर्ष, 42 वर्ष और 48 वर्ष है. इनमें से दो नाला रोड के रहनेवाले हैं जबकि एक राइन मोहल्ला का निवासी है.

33 वर्षीय युवक के भाई में भी 16 अप्रैल को संक्रमण की पुष्टि हुई थी. इसके साथ ही रांची में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 28 हो गयी है. जबकि, राज्य में अब तक 49 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से तीन की मौत हो चुकी है. जबकि आठ मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. स्वस्थ हो चुके आठ मरीजों में मलेशियाइ युवती समेत हिंदपीढ़ी के पांच, हजारीबाग के विष्णुगढ़ प्रखंड के दो और सिमडेगा का एक व्यक्ति शामिल है.

गढ़वा जिला प्रशासन सकते में

पठान टोली सील गढ़वा जिला मुख्यालय में 60 साल के बुजुर्ग के कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिला प्रशासन सकते में है. बुधवार रात जैसे ही उक्त व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई, जिला प्रशासन की टीम ने संबंधित परिवार के सभी सदस्यों को होम क्वारेंटाइन कर दिया है. साथ ही पठान टोली को सील कर दिया गया है. वहीं, शहर में लॉकडाउन का और सख्ती से पालन कराने की तैयारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें