12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में महिलाओं से ज्यादा पुरुषों में है कोरोना का संक्रमण, 59 फीसदी महिलाएं हो चुकी हैं स्वस्थ

कोरोना वायरस के बारे में यह कहा जाता रहा है कि इसका संक्रमण महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में ज्यादा है, तो झारखंड में यह बात सच मालूम होती है, क्योंकि यहां कुल 522 केसों में से सिर्फ 82 महिलाएं हैं और 440 पुरुष हैं. यानी कुल केस का लगभग 16 प्रतिशत महिलाएं हैं.

रांची : झारखंड में अबतक कोरोना वायरस के कुल 522 मामले सामने आये हैं, जिनमें से 301 एक्टिव केस हैं, 216 स्वस्थ हो चुके हैं और पांच लोगों की अबतक कोरोना के संक्रमण से मौत हुई है.

कोरोना वायरस के बारे में यह कहा जाता रहा है कि इसका संक्रमण महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में ज्यादा है, तो झारखंड में यह बात सच मालूम होती है, क्योंकि यहां कुल 522 केसों में से सिर्फ 82 महिलाएं हैं और 440 पुरुष हैं. यानी कुल केस का लगभग 16 प्रतिशत महिलाएं हैं.

वहीं बात अगर स्वस्थ होकर घर गये लोगों की करें तो कुल 216 लोगों में से कुल 168 पुरुष हैं, जबकि 48 महिला है. यानी कुल स्वस्थ हुए लोगों में 22 प्रतिशत महिलाएं हैं. अबतक कुल संक्रमित महिलाओं में से लगभग 59 प्रतिशत घर स्वस्थ होकर जा चुकी हैं. ऐसे में झारखंडी महिलाओं के लिए यह आंकड़ा सुखद है.

बात अगर जिलावार संक्रमण की करें तो झारखंड के 23 जिलों में कोरोना का प्रसार हो चुका है. रांची जिले में अबतक कुल 129 लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 101 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, 26 एक्टिव केस है और दो लोगों की मौत हो चुकी है.

बोकारो जिला में अबतक कुल 20 केस सामने आये हैं जिनमें से 15 स्वस्थ हो चुके हैं, पांच एक्टिव केस है और एक व्यक्ति की मौत हुई है. हजारीबाग में कुल संक्रमित 55 हैं, जिनमें से 36 एक्टिव केस है, जबकि 19 ठीक हो चुके हैं. यहां किसी व्यक्ति के मौत की खबर नहीं है.

धनबाद जिले में अबतक 14 मामले सामने आये हैं, जिनमें से 10 एक्टिव केस हैं और चार लोग स्वस्थ हो चुके हैं. गिरिडीह में कुल 17 मामले हैं जिनमें से 13 एक्टिव केस है, तीन स्वस्थ है और एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.

सिमडेगा जिले में कुल केस 10 है जिनमें से दो व्यक्ति स्वस्थ हो चुका है और आठ व्यक्ति का अभी इलाज चल रहा है. कोडरमा में कुल केस 34 है जिनमें से 30 एक्टिव केस है, तीन स्वस्थ हो चुके हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई है.

देवघर में अभी तक पांच केस सामने आये थे और पांचों स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, यानी यहां रिकवरी रेट सौ प्रतिशत है. गढ़वा में अभी मामले अधिक हैं और यहां कुल 57 केस में से 35 स्वस्थ हुए हैं और 22 अभी इलाजरत हैं. पलामू में कुल एक्टिव केस दो है, 15 लोग स्वस्थ हो चुके हैं यानी यहां कुल 17 केस अबतक सामने आये हैं.

Also Read: झारखंड में टिड्डी दल के हमले की आशंका, गढ़वा के कई प्रखंडों को किया गया अलर्ट

जामताड़ा में अबतक कुल दो मामले आये हैं और दोनों ही स्वस्थ हो चुके हैं. गोड्‌डा में कुल एक मामला सामने आया है और वह स्वस्थ हो चुका है. दुमका में कुल दो केस आये थे और दोनों ठीक हो चुके हैं. पाकुड़ में कुल चार केस हैं और चारों अभी इलाजरत हैं. देखा जाये तो संताल परगना के छह जिलों में से पांच में कोरोना की पैठ है, लेकिन स्थिति भयावह नहीं है, क्योंकि यहां के पांच जिलों में कुल 14 केस अबतक सामने आये हैं जिनमें से 10 स्वस्थ हो चुके हैं और सिर्फ चार केस एक्टिव हैं.

पूर्वी सिंहभूम में अभी कुल 38 मामले सामने आये हैं, जिनमें से 37 केस एक्टिव हैं और एक मरीज स्वस्थ हो चुका है. पश्चिम सिंहभूम में कुल 15 मामले हैं और 15 लोगों का अभी इलाज हो रहा है. वहीं लातेहार में अबतक 10 केस सामने आये हैं जिनमें से छह एक्टिव है और चार स्वस्थ हो चुके हैं.

लोहरदगा जिले में अभी तक कुल तीन मामला सामने आया है और तीनों ही अभी इलाजरत हैं. रामगढ़ में शुरुआती दिनों में केस नहीं था लेकिन अभी 15 मरीज यहां है और सभी का इलाज हो रहा है.

गुमला में अभी संक्रमण के कुल 20 मामले हैं और सभी अस्पताल में हैं. सरायकेला जिले में कुल चार केस हैं और सभी एक्टिव हैं. चतरा जिले में एक केस सामने आया था और वह स्वस्थ हो चुका है. रांची के पड़ोसी जिले खूंटी में कोरोना के तीन मामले हैं और तीनों ही इलाजरत हैं.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें