17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना की तीसरी लहर से पहले झारखंड रेलवे अस्पताल की तैयारी, हर बेड पर पाइप से हो रही ऑक्सीजन की सप्लाई

Railway Hospital in jharkhand : कोरोना की तीसरी लहर को लेकर की गयी है व्यापक तैयारी. अस्पताल में आठ से 10 बेड बच्चों के लिए तैयार किये गये हैं. एक वर्ष के लिए डेडिकेटेड कोविड एंबुलेंस किराये पर लिया गया.

रांची. कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए रेल अस्पताल में व्यापक तैयारी की गयी है. अस्पताल के अधिकारी ने बताया कि सभी 40 बेड पर पाइपलाइन से ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था पूरी कर ली गयी है. वहीं, तीसरी लहर में बच्चों के अधिक संक्रमित होने की संभावना को देखते हुए आठ से 10 बेड बच्चों के लिए तैयार किये गये हैं. अस्पताल में सेंट्रल ऑक्सीजन प्लांट लगाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है.

सितंबर के अंत तक यह कार्य पूरा हो जायेगा. वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने एक वर्ष के लिए डेडिकेटेड कोविड एंबुलेंस किराये पर लिया है. अस्पताल में गंभीर मरीजों के लिए दो वेंटिलर को इंस्टॉल किया गया है. ऑटोमेटिक बायोकेमेस्ट्री एनालाइजर मशीन भी खरीदारी गयी है. इससे कई तरह की जांच अब अस्पताल में ही होगी. वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की भी व्यवस्था की गयी है.

आवश्यक दवाएं भी खरीद ली गयी हैं. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कॉन्ट्रैक्ट पर लिये गये नर्स और हेल्थ एटेंडेंट को सेवा विस्तार दिया गया है. वहीं, अस्पताल प्रबंधन द्वारा पांच से छह चिकित्सकों की नियुक्ति जल्द करने की बात कही गयी है. जल्द ही 13 लाख की लागत से ऑटोमेटिक एनालाइजर मशीन खरीदी जायेगी. इस मशीन से डी डायमर व थायराइड सहित अन्य जांच की जायेगी.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें