Corona Positive In Jharkhand Today रांची : राज्य में सोमवार को कोरोना के 64 नये मरीज मिले. रविवार की तुलना में दोगुना अधिक मरीज मिले. इसमें 22 मरीज गोड्डा जिले के हैं. जबकि, बोकारो में 10 संक्रमित मिले. वहीं, बोकारो में दो मरीजों की मौत हो गयी. राज्य के अन्य जिलों में 10 से कम मरीज मिले. चतरा, गढ़वा, गिरिडीह, गुमला, जामताड़ा, खूंटी, लोहरदगा, पाकुड़, पलामू, सरायकेला में सोमवार को एक भी संक्रमित नहीं मिला. वहीं, रांची में छह संक्रमित मिले.
वहीं, 53 मरीज ठीक हुए. सोमवार को कुल 59751 सैंपल की जांच की गयी. अब तक राज्य में 109060727 सैंपल की जांच हो चुकी है. इसमें 346745 पॉजिटिव मिले हैं. वहीं, 5122 लोगों की मौत हो गयी है. राज्य में अभी 336 एक्टिव केस हैं. इधर, बोकारो में सात मरीज ठीक हुए. वहीं हजारीबाग और जामताड़ा में 10-10 मरीज ठीक हुए. रांची में दो मरीज ठीक हुए. सोमवार को बोकारो में 10, देवघर में एक, धनबाद में दो, दुमका में एक, पूर्वी सिंहभूम में तीन, हजारीबाग में तीन, कोडरमा में दो, लातेहार में एक, रामगढ़ में सात, रांची में छह, साहेबगंज में तीन, सिमडेगा में दो तथा प सिंहभूम में एक कोरोना संक्रमित मिले.
रिम्स माइक्रोबायोलॉजी विभाग में सोमवार को 2900 सैंपल की जांच की गयी, जिसमें सात पॉजिटिव मिले. इनमें रांची के तीन व बोकारो के चार संक्रमित शामिल हैं. रिम्स से 27, रांची से 1495 और बोकारो से 1378 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. 2893 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.
Posted By : Sameer Oraon