11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Jharkhand Updates: हजारीबाग से मिला एक कोरोना पॉजिटिव, झारखंड में संक्रमितों की संख्या 157 हुई

Coronavirus in Jharkhand LIVE Updates: दो बस में भरकर तेलंगाना से गढ़वा पहुंचे 95 मजदूर, रामगढ़ के चुटुपालू घाटी में भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, कोरोना संक्रमण से रांची को बड़ी राहत, झारखंड के 20 श्रमिक बाल-बाल बचे, रांची : पश्चिम बंगाल में झारखंड के श्रमिकों के साथ औरंगाबाद जैसा हादसा होने से बच गया. झारखंड लौट रहे 20 प्रवासी श्रमिक, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी थे, उस समय बाल-बाल बच गये, जब वे रेल पटरियों पर पैदल जा रहे थे और एक नदी पर बने पुल पर रेलवे का निरीक्षण यान आ गया. मुंबई से सात मई को झारखंड के धनबाद लौटे जामाडोबा निवासी मां-बेटा कोविड-19 से संक्रमित पाये गये, जिससे झारखंड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 156 तक पहुंच गयी. आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि 70 वर्षीय महिला कैंसर पीड़ित है. वह कैंसर के इलाज के लिए मुंबई गयी थी. उनके साथ उनका 35 वर्षीय बेटा भी मुंबई गया था. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 156 हो गयी है, जिनमें से अब तक 78 मरीज ठीक हो गये हैं, जबकि तीन की मौत हो चुकी है और शेष 75 मरीजों का इलाज चल रहा है. रांची में संक्रमितों की कुल संख्या 93 है.

लाइव अपडेट

हजारीबाग से मिला एक कोरोना पॉजिटिव, झारखंड में संक्रमितों की संख्या 157 हुई

हजारीबाग से एक नये कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. वहीं ग्रीन जोन बना हजारीबाग जिला एकबार फिर ऑरेंज जोन में आ गया है. इस एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने से राज्य में संक्रमितों की संख्या 157 हो गयी है. रिम्स की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक आज राज्य में 629 नमूनों की जांच की गयी, जिसमें एक पॉजिटिव मामला सामने आया है.

सूरत से लौटे लोगों की कोरोना जांच कराने पहुंची पुलिस टीम के साथ ग्रामीणों की झड़प

गढ़वा जिला के बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के कुसडंड पंचायत के अधौरी गांव में पुलिस एवं ग्रामीणों के बीच झड़प हो गयी. शनिवार रात को प्रशासन को 9 लोगों के गुजरात के सूरत से कमाकर लौटने की खबर मिली. प्रशासन के निर्देश पर श्री बंशीधर नगर पंचायत के सिटी मैनेजर पुलिस बल के साथ इन लोगों के घर गये तथा स्वास्थ्य जांच कराने का अनुरोध किया. लोग अस्पताल नहीं जाने पर अड़ गये. इसी बात को लेकर प्रवासी लोगों के परिवार के सदस्य व ग्रामीण सिटी मैनेजर और पुलिस से भिड़ गये. ग्रामीणों ने घेरकर सिटी मैनेजर और पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की.

गुजरात से पलामू पहुंचे कोरोना के 14 संदिग्ध

लॉकडाउन के दौरान सूरत (गुजरात) एवं तेलंगाना से पहुंचे 81 मजदूरों की रंका में स्वास्थ्य जांच की गयी. इसमें सूरत से आये मजदूरों में 14 कोरोना संदिग्ध हैं. सभी पलामू जिला के विभिन्न प्रखंडों के रहने वाले हैं. राजस्व कर्मचारी सह मजिस्ट्रेट विकास कुमार कपरदार ने बताया कि सूरत (गुजरात) से पहुंचे 14 मजदूर संदिग्ध हैं. सभी को एंबुलेंस से सदर अस्पताल मेदिनीनगर (पलामू) भेज दिया गया है.

दो बस में भरकर तेलंगाना से गढ़वा पहुंचे 95 मजदूर

तेलंगाना से दो बस में भरकर 95 मजदूर गढ़वा पहुंचे. इन श्रमिकों ने रविवार (10 मई, 2020) की सुबह 9:00 बजे छत्तीसगढ़ की सीमा पार की और झारखंड में दाखिल हुए.

रामगढ़ के चुटुपालू घाटी में भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत

रामगढ़ जिला के चुटुपालू घाटी में रविवार (10 मई, 2020) को भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गयी है. बताया जाता है कि ट्रक पर सवार 20 से अधिक लोग घायल हो गये हैं. 18 चक्का ट्रक ने सड़क पर खड़ी हाइवा को टक्कर मार दी. ट्रक सड़क पर पलट गया. कई लोगों के ट्रक के नीचे दबे होने की आशंका है.

कोरोना संक्रमण से रांची को बड़ी राहत

झारखंड के लिए बड़ी राहत, रिम्‍स में एक साथ ठीक हुए 23 कोरोना संक्रमित मरीज. रिम्स के कोरोना वार्ड से सभी 23 लोगों को छुट्टी दे दी गयी. रांची में अब तक कोरोना से संक्रमित 53 लोग ठीक हो चुके हैं.

झारखंड के 20 श्रमिक बाल-बाल बचे

पश्चिम बंगाल में झारखंड के श्रमिकों के साथ औरंगाबाद जैसा हादसा होने से बच गया. झारखंड लौट रहे 20 प्रवासी श्रमिक, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी थे, उस समय बाल-बाल बच गये, जब वे रेल पटरियों पर पैदल जा रहे थे और एक नदी पर बने पुल पर रेलवे का निरीक्षण यान आ गया. श्रमिक धार्मिक स्थान तारापीठ से पैदल ही झारखंड के लिए रवाना हुए थे. शनिवार की रात करीब 9:30 बजे निरीक्षण यान के चालक ने पटरियों पर लोगों को देखकर तत्काल आपातकालीन ब्रेक लगाया.

धुर्वा की बस्तियों को किया जा रहा सैनिटाइज

रांची में धुर्वा के वार्ड 38 के तिरिल बस्ती, खादी भंडार एवं डैम साइड में सैनिटाइजेशन, साफ-सफाई एवं पानी के वितरण का काम चल रहा है. वार्ड पार्षद दीपक कुमार लोहरा खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

वेल्लोर से मरीजों और श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन पहुंची रांची

वेल्लोर से मरीजों व मजदूरों को लेकर रांची के हटिया स्टेशन पहुंची स्पेशल ट्रेन. सभी के चेहरे में घर वापसी की खुशी. सभी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दी बधाई.

Coronavirus in Jharkhand LIVE Updates: रांची : मुंबई से सात मई को झारखंड के धनबाद लौटे जामाडोबा निवासी मां-बेटा कोविड-19 से संक्रमित पाये गये, जिससे झारखंड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 156 तक पहुंच गयी. आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि 70 वर्षीय महिला कैंसर पीड़ित है. वह कैंसर के इलाज के लिए मुंबई गयी थी. उनके साथ उनका 35 वर्षीय बेटा भी मुंबई गया था. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 156 हो गयी है, जिनमें से अब तक 78 मरीज ठीक हो गये हैं, जबकि तीन की मौत हो चुकी है और शेष 75 मरीजों का इलाज चल रहा है. रांची में संक्रमितों की कुल संख्या 93 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें