14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Covid 19 : झारखंड में चल रहा है खौफ का कारोबार, इम्युनिटी काढ़ा व होम्योपैथी ड्रॉप के नाम पर बेच रहे कोरोना की दवा

Coronavirus in India: कोरोना संक्रमण से डरे हुए लोग इससे बचाव के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. कोरोना की वैक्सीन (corona vaccine) और दवा की खोज जारी है. दवाओं की खोज पर सकारात्मक सूचना मिलते ही लोग राहत की सांस लेने लगते हैं, लेकिन अभी तक किसी प्रामाणिक दवा की खोज नहीं हो पायी है. इन सबके बीच झारखंड (covid 19 in jharkhand) की राजधानी रांची (coronavirus in ranchi) में होम्योपैथी ड्रॉप और इम्युनिटी काढ़ा के दम पर कोरोना से बचाव का दावा किया जा रहा है. इससे जुड़ी दवाओं की बिक्री की जा रही है. पेश है इससे जुड़ी राजीव पांडेय की यह खास रिपोर्ट...

Coronavirus in India: कोरोना संक्रमण से डरे हुए लोग इससे बचाव के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. कोरोना की वैक्सीन (corona vaccine) और दवा की खोज जारी है. दवाओं की खोज पर सकारात्मक सूचना मिलते ही लोग राहत की सांस लेने लगते हैं, लेकिन अभी तक किसी प्रामाणिक दवा की खोज नहीं हो पायी है. इन सबके बीच झारखंड (covid 19 in jharkhand) की राजधानी रांची (coronavirus in ranchi) में होम्योपैथी ड्रॉप और इम्युनिटी काढ़ा के दम पर कोरोना से बचाव का दावा किया जा रहा है. इससे जुड़ी दवाओं की बिक्री की जा रही है. पेश है इससे जुड़ी राजीव पांडेय की यह खास रिपोर्ट…

झारखंड की राजधानी रांची में कोरोना ठीक करने के नाम पर इम्युनिटी काढ़ा और होम्योपैथी ड्रॉप की दवा खुलेआम बिक रही है. काढ़ा के लिए 200 से 250 रुपये और होम्योपैथी ड्रॉप के लिए 250 से 300 रुपये की वसूली हो रही है. होम्योपैथी ड्रॉप बेचनेवाले डॉक्टरों का दावा है कि कोरोना होने पर यह दवा काम करेगी. वहीं जिसे कोरोना नहीं है, उसमें भी यह कारगर है. ड्रॉप को सुबह और शाम दो-दो बूंद लेना है. इससे इम्युनिटी इतनी बढ़ जायेगी कि कोरोना वायरस दूर भागेगा. हालांकि होम्योपैथी डॉक्टरों के इन दावों का कोई ठोस प्रमाण नहीं है, लेकिन बाजार में ये दवाएं बिक रही हैं.

इसी तरह आयुर्वेदिक काढ़ा देते समय यह दावा किया जाता है कि इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है, क्योंकि इसमें तुलसी, काली मिर्च, मुलैठी और दालचीनी का प्रयोग किया गया है. सुबह-शाम काढ़ा पीने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जायेगी. इससे कोरोना नहीं होगा. कोरोना के नाम पर जिस होम्योपैथी दवा की बिक्री की जा रही है, उसके डॉक्टर यह दावा करते हैं कि कोरोना एक प्रकार का इंफ्लुएंजा है. इंफ्लुएंजा की दवाओं में कुछ और रसायन मिलाकर इसकी दवा तैयार कर दी गयी है.

Also Read: झारखंड के हरजीत और हरपिंदर ने चीन से 5 कराेड़ का करार किया रद्द, एडवांस 70 लाख डूबने का गम नहीं

बाजार में मुश्किल से मिल रही इम्युनिटी क्वाथ व दवाएं : कोरोना वायरस आने के बाद बाजार में इम्युनिटी बढ़ानेवाले आयुर्वेदिक क्वाथ व दवाओं की डिमांड बढ़ गयी है. गिलोय, अमृता आदि नाम से बिकनेवाली दवाएं और रसायन का स्टॉक कम हो गया है. प्रसिद्ध आयुर्वेदिक कंपनियों के गिलोय की दवाएं नहीं मिल रही हैं. आयुर्वेदिक दवा दुकानों पर क्वाथ लेने को कहा जा रहा है. ब्रांड के नाम पर बिकनेवाला क्वाथ 230 से 240 रुपये में मिल रहा है. दुकानदारों का कहना है कि डिमांड बढ़ने से हम लोगों को भी सप्लायर से पूरी दवाएं नहीं मिल रही हैं.

सप्लायर द्वारा कहा जाता है कि कंपनी में कोई कर्मचारी पैकिंग करनेवाला नहीं है, जिससे गिलोय व क्वाथ के पैकेट नहीं आ रहे हैं.

कोरोना को ठीक करने के नाम पर आयुर्वेद का काढ़ा या होम्योपैथी दवाएं बेची जा रही हैं, तो यह गलत है. छापेमारी कर दवाओं की बिक्री करनेवाले पर ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी. सुरेंद्र प्रसाद, संयुक्त सचिव औषधि निदेशालय

होम्योपैथी में हर बीमारी के लिए इम्युनिटी बढ़ाने की दवाएं दी जाती हैं. इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय के आदेश पर आर्सेनिक दवाएं दी जा रही हैं, लेकिन यह कोरोना की दवा नहीं है. डॉ अरविंद, राष्ट्रीय सचिव इंडियन, होम्योपैथिक आर्गेनाइजेशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें