रांची : राज्य में कोरोना की दूसरी लहर में शुरू हुआ कोरोना का प्रसार अब थम गया है. 18 सितंबर को जारी स्वास्थ्य विभाग की कोरोना बुलेटिन के अनुसार, राज्य में साप्ताहिक संक्रमण वृद्धि दर शून्य फीसदी हो गयी है, जबकि 60 दिन पहले यह आंकड़ा 0.01 फीसदी था. राज्य में अप्रैल के दौरान कोरोना की दूसरी लहर जब चरम पर थी, तो साप्ताहिक संक्रमण वृद्धि दर 2.61 फीसदी तक पहुंच गयी थी. देश की साप्ताहिक संक्रमण वृद्धि दर की बात हो, तो 60 दिन पहले यह 0.09% थी और अभी 0.07 फीसदी है. राज्य में एक्टिव केस भी कम होकर तीन से दो अंकों में पहुंच गया है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 18 जुलाई को राज्य में एक्टिव केस की संख्या 327 थी, पर 61 दिन बाद 19 सितंबर को यह आंकड़ा 56 पर आ गया है.
नये संक्रमित जुलाई में किसी दिन ज्यादा तो किसी दिन कम मिल रहे थे. विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर का वायरस अब कमजोर हो गया है. संक्रमित होने व टीका लेने से लोगों में एंटीबॉडी तैयार हो गयी है.
राज्य में अब तक 3,48,114 लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 5,133 संक्रमितों की मौत हुई. कोरोना की दूसरी लहर (मार्च, अप्रैल व मई) में ज्यादा संक्रमितों की मौत हुई है. विगत दो महीनों से संक्रमितों की मौत में कमी आयी है. पिछले 60 दिनों में कोरोना से 13 संंक्रमितों की मौत हुई है. 18 जुलाई को राज्य में कुल मौत का आंकड़ा 5,120 था. 18 सितंबर को यह 5,133 है. पिछले 15 दिनों में एक भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है. चार सितंबर को एक संक्रमित की मौत हुई थी.
0.01% 0.09%
संक्रमण वृद्धि दर रिकवरी रेट
98.42% 97.30%
बोकारो 01
चतरा 05
देवघर 02
धनबाद 01
पूर्वी सिंहभूम 02
जामताड़ा 07
खूंटी 04
लातेहार 01
लोहरदगा 03
रांची 27
सरायकेला 03
Posted By : Sameer Oraon