रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल पर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में फंसे 50 मजदूरों को वहां से रवाना कर दिया गया है. इसपर सोरेन ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का यह प्रयास दिखाता है कि संकट की घड़ी में ‘हम सब साथ हैं.’
मुख्यमंत्री सोरेन ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘आपने मेरा आग्रह स्वीकार कर झारखंड के मजदूर भाईयों की मदद की.’ वहीं बघेल ने कहा, ‘झारखंड सरकार चिंता न करे. झारखंड के मजदूरों के लिए भोजन आदि का प्रबंध कर दिया गया है. वे जब तक बिलासपुर में हैं, उनका ध्यान रखा जायेगा. छत्तीसगढ़ शासन उन्हें झारखंड सीमा तक पहुंचाने की व्यवस्था कर रहा है.’
इससे पहले मुख्यमंत्री को जानकारी दी गयी कि महाराष्ट्र से लौटते समय झारखंड के 50 से अधिक मजदूर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में फंसे हुये हैं. आने-जाने की कोई सुविधा नहीं है. इन्हें भोजन भी नसीब नहीं हुआ है.