19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश के 100 करोड़ के टीकाकरण में झारखंड की भागीदारी कितनी? जानें जिलावर रिपोर्ट

देश में टीकाकरण 100 करोड़ का पार हो गया है, इसमें झारखंड की भागीदारी 1.45 करोड़ है. इसमें से 46 लाख लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है. राज्य में इसकी सुरूआत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 16 जनवरी 2021 रांची के सदर अस्पताल से की थी

रांची : देश में कोरोना टीकाकरण (पहला डोज) का आंकड़ा 100 करोड़ के पार हो गया है. इसमें झारखंड की भागीदारी 1.45 करोड़ टीकाकरण की है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 20 अक्तूबर तक झारखंड में 1,44,85,785 लोगों को टीका का पहला डोज दिया जा चुका है. सरकार का दावा है कि प्रतिदिन तीन लाख टीकाकरण कर अगले 45 दिनों में राज्य में पहला डोज का लक्ष्य पूरा कर लिया जायेगा.

झारखंड में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी 2021 को सीएम हेमंत सोरेन ने रांची सदर अस्पताल से की थी. राज्य में 2,46,99,663 लोगों काे टीका का पहला डोज देने का लक्ष्य रखा गया है. पिछले 10 माह में 1,44,85,785 लोगों टीका का पहला डोज लगाया गया है. यह कुल लक्ष्य का 58% है. पहले चरण में हेल्थ वर्कर व फ्रंट लाइन वर्कर को इस अभियान से जोड़ा गया था. राज्य में 2,09,659 हेल्थ वर्कर को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें से 2,08,120 को पहला डोज लग चुका है. वहीं, 3,68,705 फ्रंट लाइन वर्कर में से 3,65,496 को पहला डोज दिया जा चुका है. लक्ष्य के विरुद्ध दोनों वर्ग के 99 फीसदी लोगों का टीकाकरण हो चुका है.

14 मई से18 साल से ऊपर का टीकाकरण :

स्वास्थ्य विभाग ने 18 से 45 साल के 1,57,34,635 लोगों को टीका देने का लक्ष्य बनाया है, जिसमें 87,93,144 को टीका का पहला डोज दिया जा चुका है. राज्य में 18 साल से ऊपर के लोगों को टीका देने की शुरुआत 14 मई 2021 से की गयी. पहले दिन 18 से 45 साल के 40,900 युवाओं ने टीका के लिए स्लॉट बुक कराया था, लेकिन 37,682 को ही टीका दिया गया. सबसे ज्यादा रांची में 956 व सबसे कम टीका गढ़वा में 452 को दिया गया था.

48.60 लाख का पूर्ण टीकाकरण :

राज्य के 48,60,497 लोगों का पूर्ण टीकाकरण (दोनों डोज) हो चुका है. यह कुल टीकाकरण का 18 फीसदी है. इसके अलावा राज्य में 1,71,443 हेल्थ वर्कर और 2,92,207 फ्रंट लाइन वर्कर को दोनों डोज का टीका लग चुका है. वहीं, 18 से 45 साल के 2,148,698 को, 45 से 59 साल के 1,34,1180 को और 60 साल से ऊपर के 9,06,969 लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है.

ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण में आयी तेजी :

राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में शुरुआत में टीकाकरण की गति काफी धीमी थी. लोग टीका लेने में हिचकिचा रहे थे. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीण इलाकों में लोगों को टीका के प्रति जागरूक किया. जिलों में आवंटित टीका के स्टॉक में से 50 से 60 फीसदी टीका ग्रामीण केंद्रों को आवंटित किया गया. इसके बाद टीकाकरण में तेजी आयी. राज्य में टीकाकरण की स्थिति

जिला लक्ष्य                   पहला डोज

बोकारो 1539054 952956

चतरा 777585 444589

देवघर 1112299 554656

धनबाद 2000911 1133549

दुमका 991964 617401

पूर्वी सिंहभूम 1724298 1401517

गढ़वा 993299 430457

गिरिडीह 1811497 967678

गोड्डा 977252 514222

गुमला 765055 378888

हजारीबाग 1300560 842552

जामताड़ा 591258 362057

खूंटी 400864 221307

कोडरमा 531283 357565

लातेहार 547046 279930

लोहरदगा 345773 166862

पाकुड़ 671362 362411

पलामू 1440260 754940

रामगढ़ 717854 512608

रांची 2228062 1446519

साहिबगंज 861880 413666

सरायकेला 794916 485097

सिमडेगा 451854 274341

प सिंहभूम 1123492 610027

Posted by : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें