15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Education News : विचारों को हकीकत में बदलने के लिए साहस व मेहनत जरूरी : शाह

रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आइएमएस) बुधवार को सेमिनार में ओसम डेयरी के को-फाउंडर और सीइओ अभिनव शाह ने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने सपनों को पूरा करने के लिए आगे बढ़ें.

रांची (विशेष संवाददाता). रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आइएमएस) बुधवार को सेमिनार में ओसम डेयरी के को-फाउंडर और सीइओ अभिनव शाह ने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने सपनों को पूरा करने के लिए आगे बढ़ें. अपने विचारों को हकीकत में बदलने के लिए साहस और मेहनत की आवश्यकता होती है. उन्होंने अपने द्वारा शुरू किये गये स्टार्ट अप के बारे में बताया. श्री शाह ने कहा कि 100 पशुओं के डेयरी फार्म से उन्होंने अपनी यात्रा शुरू की. आज बिहार और झारखंड में सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का डेयरी ब्रांड बन गया है. उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ कर 2012 में ओसम डेयरी की शुरुआत की थी. आज उनकी कंपनी में 650 से अधिक लोग काम करते हैं और प्रोसेसिंग क्षमता दो लाख लीटर प्रतिदिन है. संस्थान के निदेशक डॉ वीएस तिवारी ने कहा कि इस वर्ष से संस्थान में स्टार्टअप और एंटरप्रेन्योरशिप सेल की शुरुआत की गयी है. भविष्य में स्टार्टअप से संबंधित इनक्यूबेशन सेंटर आरंभ करने के लिए सभी प्रक्रिया चल रही है. इस अवसर पर को-ऑर्डिनेटर डॉ नीलू कुमारी सहित सभी फेकल्टी व विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें