30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: घरेलू विवाद में मूक-बधिर पति पर पत्नी ने किया जानलेवा हमला, रिम्स रेफर, पत्नी को पुलिस ने किया अरेस्ट

रांची जिले के चान्हो थाना अंतर्गत हुटरी गांव में सोमवार की रात घरेलू विवाद में एक पत्नी ने अपने मूक-बधिर पति सूरज साहू उर्फ विकास साहू (24 वर्ष) पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. सूरज साहू के गर्दन, हाथ व पैर में चोट आई है. उसे इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है.

चान्हो (रांची), तौफिक आलम: झारखंड के रांची जिले के चान्हो में एक पत्नी ने मूक-बधिर पति पर जानलेवा हमला कर दिया. गंभीर हालत में पति को रिम्स रेफर किया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ के बाद आरोपी पत्नी को अरेस्ट कर लिया. बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद में पत्नी ने पति पर वार कर दिया. पत्नी की मानें, तो शादी के बाद सिर्फ एक बार मायके गयी है. उसके बाद उसे मायके जाने पर रोक लगा दिया गया था. मोबाइल के प्रयोग पर भी पाबंदी थी. इससे आक्रोशित होकर पत्नी ने पति पर हमला कर दिया.

पति पर पत्नी ने किया जानलेवा हमला

रांची जिले के चान्हो थाना अंतर्गत हुटरी गांव में सोमवार की रात घरेलू विवाद में एक पत्नी ने अपने मूक-बधिर पति सूरज साहू उर्फ विकास साहू (24 वर्ष) को दौली से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. दौली से सूरज साहू के गर्दन, हाथ व पैर में चोट आई है. उसे इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है. पति पर जानलेवा हमला करने वाली पत्नी कोयल देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घर से खून लगा दौली भी बरामद कर लिया है.

Also Read: PHOTOS:अमन साहू के गुर्गों की गोलीबारी में घायल ATS डीएसपी व दारोगा की हालत स्थिर, जांच में जुटी CID की टीम

पेशाब करने के दौरान पीछे से पत्नी ने किया वार

जानकारी के अनुसार घरेलू विवाद की ये वारदात सोमवार की रात करीब दस बजे की है. बताया जा रहा है कि तब सूरज साहू लघु शंका (पेशाब) करने के लिए घर से बाहर निकला था. इसी क्रम में उसकी पत्नी कोयल देवी ने पीछे से उस पर अचानक दौली से हमला कर दिया और उसके गर्दन पैर व हाथ में ताबड़तोड़ कई वार किये. मूक-बधिर होने की वजह से सूरज साहू शोर नहीं मचा सका और वहीं पर खून से लथपथ बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा.

पति पर जानलेवा हमले की आरोपी पत्नी अरेस्ट

हमले के बाद कोयल देवी ने ही शोर मचाकर लोगों को जानकारी दी. उसने लोगों को बताया कि उसके पति को किसी ने धारदार हथियार से मारकर घायल कर दिया है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची चान्हो पुलिस ने गंभीर हालत में सूरज साहू को इलाज के लिए रिम्स भिजवाया और पूछताछ के बाद पति पर जानलेवा हमला करने के आरोप में कोयल देवी को गिरफ़्तार कर लिया.

घरेलू विवाद में पत्नी ने पति पर किया हमला

घरेलू विवाद में पत्नी द्वारा पति पर जानलेवा हमला मामले की सचूना जैसे ही चान्हो पुलिस को मिली, पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पूछताछ के बाद आरोपी पत्नी को अरेस्ट कर लिया. इस दौरान घर से खून लगा दौली को भी बरामद कर लिया. इधर, घायल पति को इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया है.

Also Read: Explainer: झारखंड की 30 हजार से अधिक महिलाओं की कैसे बदल गयी जिंदगी? अब नहीं बेचतीं हड़िया-शराब

10 महीने पहले हुई थी शादी

चान्हो थाना प्रभारी रंजय कुमार ने बताया कि पति पर हमला करने के क्रम में कोयल देवी के दुपट्टा पर भी खून के छींटे पड़ गये थे. उसे भी जब्त कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार सूरज साहू व कोयल देवी का दस महीने पूर्व विवाह हुआ था. उनका वैवाहिक जीवन ठीक नहीं चल रहा था और उनके बीच हमेशा विवाद होता रहता था.

Also Read: झारखंड: जमशेदपुर शहर में जल संकट, ट्रीटमेंट के बाद भी पीने लायक नहीं है पानी, ये है वजह

मायके नहीं जाने दिया जा रहा था

गिरफ्तारी के बाद आरोपी पत्नी कोयल देवी ने पुलिस ने बताया है कि शादी के बाद सिर्फ एक बार मायके जाने दिया गया है. इसके बाद उसे मायके जाने नहीं दिया जा रहा था. मायके वालों से फोन से बात करने पर भी पाबंदी लगा दी गयी थी. इसलिए गुस्से में आकर उसने पति पर हमला कर दिया था. पुलिस ने कोयल देवी को जेल भेज दिया है.

Also Read: अपराधी अमन साहू के गुर्गों ने एटीएस डीएसपी और रामगढ़ के दारोगा को मारी गोली, मेडिका में भर्ती

पति पर हमला करने के क्रम में कोयल देवी के दुपट्टा पर भी खून के छींटे पड़ गये थे. उसे भी जब्त कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार सूरज साहू व कोयल देवी का दस महीने पूर्व विवाह हुआ था. उनका वैवाहिक जीवन ठीक नहीं चल रहा था और उनके बीच हमेशा विवाद होता रहता था.

रंजय कुमार, थाना प्रभारी , चान्हो

Also Read: सीसीएल कर्मी आशीष बनर्जी की हालत नाजुक, ड्यूटी जाने के दौरान अपराधियों ने मारी थी गोली, पढ़िए ये भी न्यूज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें