22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी युवती को पिठौरिया और चतरा के युवकों से था प्यार, टुसू मेले में प्रेम त्रिकोण का हुआ ये हश्र

Crime News: रांची से सटे अनगड़ा में टुसू मेला के दौरान प्रेम त्रिकोण में पिठौरिया के एक युवक की हत्या कर दी गई. प्रेमिका के दूसरे प्रेमी ने चाकू से गोद डाला.

Crime News| अनगड़ा (रांची), जितेंद्र कुमार : राजधानी रांची के अनगड़ा के जमुवारी में टुसू मेला में एक युवक को चाकू से गोद दिया. बाद में इलाज के दौरान रिम्स में उसकी मौत हो गई. मामला त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग का है. मृतक पिठौरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला था. उसका नाम संदीप महतो (30) था. संदीप को इरबा में एक कंपनी में काम करने वाली रूदिया गांव की युवती से प्रेम हो गया. वह इरबा में एक कंपनी में काम करती है. तलाकशुदा संदीप महतो के अलावा युवती का एक और प्रेमी है. युवती का दूसरा प्रेमी संगम करमाली चतरा का रहने वाला है.

टुसू मेले में मिलने के लिए प्रेमिका ने बुलाया था संदीप महतो को

घटना मंगलवार की रात को हुई. युवती ने संदीप महतो को मिलने के लिए जमुवारी में टुसू मेले में बुलाया था. संदीप जब अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा, तो युवती के साथ रिलेशनशिप में रह रहे संगम करमाली ने उसे चाकू से गोद दिया. संदीप की पेट में संगम ने चाकू से कई बार प्रहार किये. गंभीर रूप से घायल अवस्था में संदीप को रिम्स में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान रिम्स में उसकी मौत हो गई.

7 दोस्तों के साथ पहुंचा था प्रेमिका का दूसरा प्रेमी

मंगलवार को हेसल पंचायत के जमुवारी में टुसू मेला लगा था. प्रेमिका के कहने पर संदीप अपने दो दोस्तों के साथ जमुवारी पहुंचा. इससे पहले संगम करमाली को खबर मिल गयी थी कि उसकी प्रेमिका मेला घूमने आ रही है. वह भी अपने 7 दोस्तों के साथ मेले में पहुंचा.

इसे भी पढ़ें : Crime News: चतरा के बाजारटांड़ रोड में गोलीबारी, गंभीर रूप से घायल शनिचर रिम्स रेफर

रात 8 बजे प्रेमिका के दूसरे प्रेमी ने चाकू से किया हमला

रात के करीब 8 बजे संदीप मेला के बगल में स्थित एक चहारदीवारी के किनारे अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा. पीछे से संगम करमाली अपने दोस्तों के साथ वहां आ गया. अपनी प्रेमिका को दूसरे के बांहों में देख वह गुस्से में आ गया. दोस्तों के साथ मिलकर उसने संदीप को पकड़ लिया और चाकू से उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिया. संदीप को मरा हुआ समझकर सभी वहां से भाग गए. संगम अपनी प्रेमिका को भी साथ ले गया.

इसे भी पढ़ें : उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं और कोहरे ने ढाया कहर, कनकनी बढ़ी, अभी और गिरेगा पारा

मेला समिति के सदस्यों ने तत्काल संदीप को पहुंचाया अस्पताल

जैसे ही घटना की जानकारी मेला समिति के सदस्यों को हुई, तत्काल घायल संदीप को इलाज के लिए सीएचसी अनगड़ा ले गये. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. बुधवार तड़के 3 बजे संदीप ने रिम्स में दम तोड़ दिया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस ने रात में ही हमलावरों को किया गिरफ्तार

अनगड़ा थाने की पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, पुलिस सक्रिय हो गई. रात भर ताबड़तोड़ छापेमारी करके प्रेमिका, हत्या के मुख्य आरोपित संगम करमाली, कांटाटोली निवासी साहिल शाह और उनके सभी दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया. घटना में इस्तेमाल किए गए चाकू, मोबाइल और बाइक भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं. अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि अभी अनुसंधान चल रहा है. शाम तक इस बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें

Crime News: चतरा के बाजारटांड़ रोड में गोलीबारी, गंभीर रूप से घायल शनिचर रिम्स रेफर

Sarkari Naukri: झारखंड के विश्वविद्यालयों में होगी 260 शिक्षकों की नियुक्ति

15 जनवरी 2025 को कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें अपने यहां का रेट

मार्च 2026 तक झारखंड को नक्सल मुक्त करने का लक्ष्य, इन 5 जिलों में सक्रिय हैं नक्सली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें