रांची. पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो में शरीक होने ओटीसी ग्राउंड के आसपास के करीब एक दर्जन मुहल्ले के लोगों का हुजूम पहुंचा. महिला-पुरुष से लेकर बूढ़े व बच्चे भी पैदल दो-तीन किमी की दूरी तय कर ओटीसी ग्राउंड पहुंचे. लोग तीन-चार घंटे तक पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए सड़क किनारे डटे रहे. हाथों में मोबाइल लिये लोग पीएम मोदी को अपने कैमरे में कैद करने के लिए सड़क पर टकटकी लगाये रहे. हालांकि मोदी का यहां पर रोड शो नहीं हुआ. उनका काफिला तेजी से यहां से निकल गया. गाड़ी में बैठे मोदी की केवल एक झलक ही लोग देख पाये. यहां शहरवासियों का हुजूम तो उमड़ा ही था. गांव-देहात से भी भारी भीड़ पहुंची थी.
बड़ी संख्या में महिलाएं थीं शामिल
आसपास इलाके शाहदेव नगर, लक्ष्मी नगर, पंचशील नगर, बनहोरा, इटकी रोड, बजरा, इंदिरा नगर, आनंद नगर, सर्वेश्वरी नगर, श्रीरामनगर, सुंदर नगर सहित अन्य मुहल्ले के लोग जमे हुए थे. वहीं रातू, चान्हो, मांडर, मनातू, झिरी, सुंडील, तिलता, काठीटांड़, बुढ़मू, ठाकुरगांव से भी लोग पीएम मोदी को देखने के लिए पहुंचे थे. पंडरा बाजार समिति के पहले ही सभी गाड़ियां छोड़ पैदल ओटीसी ग्राउंड तक पहुंचे थे. इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी थीं. उन्हें बताया गया था कि रोड शो ओटीसी मैदान से शुरू होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है