12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीयूजे: एंट्रेंस टेस्ट से पीएचडी प्रोग्राम्स में होगा एडमिशन, इस तारीख तक कर सकेंगे ऑनलाइन अप्लाई

झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) अपने यहां संचालित विभिन्न पीएचडी प्रोग्राम्स में नामांकन के लिए झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय रिसर्च एंट्रेंस टेस्ट (CUJRET 2023) का आयोजन करेगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर 2023 है.

रांची: आप पीएचडी करने के इच्छुक हैं और झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) से पीएचडी करना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए है. आपके लिए ये शानदार अवसर है. झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से पीएचडी प्रोग्राम्स के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. एंट्रेंस टेस्ट से पीएचडी में एडमिशन होगा. आप 20 सितंबर तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस वर्ष एनर्जी इंजीनियरिंग, मेटालर्जिकल एंड मेटेरियल इंजीनियरिंग, जल संसाधन इंजीनियरिंग, ट्रांसपोर्ट इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस, रसायन शास्त्र, भौतिकी, जियो इंफॉरमेटिक्स, पर्यावरण विज्ञान, जीव विज्ञान, थियेटर, आर्ट, अंग्रजी, एन्थ्रोपोलॉजी एवं ट्राइबल स्टडीज समेत अन्य विषयों में एडमिशन ले सकते हैं. झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cuj.ac.in पर इस संबंध में पूरी जानकारी ले सकते हैं.

पीएचडी के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) अपने यहां संचालित विभिन्न पीएचडी प्रोग्राम्स में नामांकन के लिए झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय रिसर्च एंट्रेंस टेस्ट (CUJRET 2023) का आयोजन करेगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर 2023 है.

Also Read: झारखंड: गरीबी को मात देकर कैसे लखपति किसान बन गयीं नारो देवी? ड्राइवर पति के साथ जी रहीं खुशहाल जिंदगी

100 मार्क्स की होगी परीक्षा

CUJRET 2023 में 100 मार्क्स की परीक्षा होगी. 50 मार्क्स रिसर्च से और 50 मार्क्स संबंधित विषय से होगा. अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cuj.ac.in ले सकते हैं.

Also Read: झारखंड की गोपालपुर पंचायत में हैं शहर जैसी सुविधाएं, पूर्व मुखिया लक्ष्मी राम मुर्मू ने किया है शानदार काम

इन विषयों में कर सकेंगे पीएचडी

इस वर्ष एनर्जी इंजीनियरिंग, मेटालर्जिकल एंड मेटेरियल इंजीनियरिंग, जल संसाधन इंजीनियरिंग, ट्रांसपोर्ट इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस, रसायन शास्त्र, भौतिकी, जियो इंफॉरमेटिक्स, पर्यावरण विज्ञान, जीव विज्ञान, थियेटर, आर्ट, अंग्रजी, एन्थ्रोपोलॉजी एवं ट्राइबल स्टडीज, तिब्बती भाषा, अर्थशास्त्र एवं विकास अध्ययन, राजनीतिक विज्ञान एवं लोक प्रशासन, अंतरराष्ट्रीय संबंध, मैनेजमेंट, मास कम्युनिकेशन एवं शिक्षाशास्त्र में पीएचडी के लिए नामांकन होगा. अभ्यार्थी शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य योग्यता के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cuj.ac.in देख सकते हैं.

Also Read: डुमरी उपचुनाव: सीएम हेमंत सोरेन पर आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो ने साधा निशाना, यशोदा देवी को विजयी बनाने की अपील

CUJRET 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन

CUJRET 2023 में 100 मार्क्स की परीक्षा होगी. इसमें 50 मार्क्स रिसर्च से संबधित होगा तथा 50 मार्क्स संबंधित विषय से संबंधित होगा. वैसे अभ्यर्थी जिनके पास फैलोशिप है उन्हें परीक्षा में शामिल होने की जरूरत नहीं है, किन्तु उन्हें CUJRET 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

Also Read: डुमरी उपचुनाव: सीएम हेमंत सोरेन चुनावी सभा में बोले, बेबी देवी की जीत तय, अन्य प्रत्याशियों की जमानत होगी जब्त

ये है आवेदन शुल्क

CUJRET 2023 के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए 1000 रुपये, एससी/एसटी के लिए 800 रुपये एवं महिला एवं दिव्यांग के लिए 700 रुपये है.

Also Read: झारखंड: डुमरी उपचुनाव पर बोले बाबूलाल मरांडी, 2019 के गिरिडीह लोकसभा चुनाव का परिणाम दोहराएगा एनडीए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें